आरएमजीबी की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सांसद अर्जुन लाल मीणा का किया घेराव
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लंबे समय से प्रबन्धन वर्ग की ओर से ग्राहकों के जबरन बीमा नहीं करने पर कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक, दमनकारी नीतियों व बैंक हितों की अनदेखी के मद्देनजर स्टाफ में काफी रोष पैदा हो रहा था, इसको लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत आज कार्मिकों ने सांसद अर्जुन लाल मीणा का घेराव किया। हड़ताल को लेकर अधिकारी व कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रबन्धन वर्ग को समय समय पर सचेत किया जाता रहा।
उदयपुर 15 अक्टूबर 2019। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लंबे समय से प्रबन्धन वर्ग की ओर से ग्राहकों के जबरन बीमा नहीं करने पर कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक, दमनकारी नीतियों व बैंक हितों की अनदेखी के मद्देनजर स्टाफ में काफी रोष पैदा हो रहा था, इसको लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत आज कार्मिकों ने सांसद अर्जुन लाल मीणा का घेराव किया। हड़ताल को लेकर अधिकारी व कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रबन्धन वर्ग को समय समय पर सचेत किया जाता रहा।
सांसद मीणा को भी बताया गया की प्रबन्धन वर्ग द्वारा हठधर्मिता का परिचय देते हुए बैंक हितों तथा कर्मचारी हितों को अनदेखा किया जाता रहा तथा भारत सरकार की सस्ती बीमा योजनाओं को दरकिनार कर केवल SBI LIFE व SBI GENERAL की महंगी बीमा बेचने हेतु बाध्य किया जा रहा है, परिणामस्वरूप संस्था में असंतोष गहराता रहा।
प्रबंधन वर्ग द्वारा सभी हदों को पार करते हुए मनमर्जी की जा रही है। संगठन द्वारा बार बार बैंक हित सर्वोपरि रखते हुए संस्था में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए प्रबन्धन से आग्रह किया जाता रहा है। परन्तु प्रबंधन वर्ग द्वारा इन सभी निवेदनों, आवेदनों तथा प्रार्थनाओं को सिरे से नकारते हुए इसे कार्मिको की कमी के रूप में लिया । अतः मजबूर होकर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिनांक 04.10.2019 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए । इसी क्रम में आज दिनांक 15.10.2019 को भी बैंक के प्रधान कार्यालय, जोधपुर एवं सभी क्षेत्रीय कार्यालयो पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धरना जारी है।
इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के यूनीयन नेता श्री अशोक जी पुरोहित, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह बालोत एवम समस्त स्टाफ ने उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा को ज्ञापन दिया ।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखाएं 4 दिनों से बंद
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal