स्वाधीनता दिवस 2020: संक्षिप्त व सादगीपूर्वक मनेगा जिला स्तरीय समारोह


स्वाधीनता दिवस 2020: संक्षिप्त व सादगीपूर्वक मनेगा जिला स्तरीय समारोह

कोरोना वॉरियर्स के आभार प्रदर्शन के लिए विशेष ब्लॉक
 
स्वाधीनता दिवस 2020: संक्षिप्त व सादगीपूर्वक मनेगा जिला स्तरीय समारोह
संभागीय आयुक्त फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

उदयपुर, 14 अगस्त 2020। स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शनिवार 15 अगस्त को गांधी ग्राउण्ड में उत्साह के साथ मनाया जाएंगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विकास एस. भाले राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस बार का समारोह संक्षिप्त, गरिमामय एवं सादगीपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात राष्ट्रगान व परेड निरीक्षण होगा। सुबह 9.10 बजे महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 9.20 बजे राष्ट्रगान के साथ होगा। राष्ट्रगान स्थानीय महिला शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

कलक्टर व एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

जिला कलक्टर चेतन देवड़ा व पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने शुक्रवार को जिला स्तरीय समारोह स्थल गांधी ग्राउण्ड का अवलोकन किया। उन्होंने वहां आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोरोना के दृष्टिगत सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करते हुए बैठक व्यवस्था में अपेक्षाकृत दूरी निर्धारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक आगन्तुक मास्क पहनकर ही कार्यक्रम स्थल पर आना सुनिश्चित करें और यहां आने वालों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व  सेनीटाईज़र की व्यवस्था की जावें।

कलक्टर ने समारोह स्थल पर बनने वाले विशेष कोरोना ब्लॉक्स, आगमन-प्रस्थान, बैठक व्व फर्नीचर व्यवस्था, मैदान की सफाई, माइक, यातायात व्यवस्था, डेकोरशन, विद्युत व्यवस्था, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए विशेषतौर व्यवस्थाएं करने को कहा। निरीक्षण दौरान एडीएम (सिटी) संजय कुमार, एडीएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा, नगरनिगम उपायुक्त अनिल शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आरसी मेहता, एनसीसी के प्रेमशंकर श्रीमाली, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के प्रदीप मेघवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।  

कोरोना वॉरियर्स के आभार प्रदर्शन के लिए विशेष ब्लॉक

कलक्टर देवड़ा ने बताया कि समारोह स्थल पर उदयपुर के कोरोना वॉरियर्स के लिए एक विशेष ब्लॉक बनाया गया है जिसको आकर्षक ढंग से सजाते हुए इनके आभार स्वरूप एक बैनर लगाया गया है। इस ब्लॉक में  जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कार्मिक जो नियमित कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे है, इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानस्वरूप बैठाया जाएगा। इसमें विभिन्न विभागों के 150 कोरोना वॉरियर्स बैठेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal