स्वाधीनता दिवस समारोह: स्वाधीनता सेनानियों का हुआ सम्मान, एयरोबेटिक्स शो रहा आकर्षण का केन्द्र
67वॉ स्वाधीनता दिवस समारोह उदयपुर के भण्डारी दर्शक मण्डप में आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वाधीनता सैनानियों को शॉल ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके दिये गये योगदान का स्मरण किया।
67वॉ स्वाधीनता दिवस समारोह उदयपुर के भण्डारी दर्शक मण्डप में आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वाधीनता सैनानियों को शॉल ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके दिये गये योगदान का स्मरण किया।
डॉ. परमार ने परेड कमाण्डर आर.आई. सतपाल सिंह के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, गाईड गल्र्स, स्काउट बॉयज, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, पुलिस बैण्ड एवं जेल बैण्ड द्वारा निकाली गई आकर्षक रैली का निरीक्षण किया।
डॉ. परमार ने इसके पश्चात समारोह में उपस्थित स्वाधीनता सैनानी मनोहर लाल औदीच्य, ललित मोहन शर्मा, शांता देवी सुराणा, अमरी बाई एवं कौशल्या देवी को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह ने प्रदेशवासियों के नाम राज्यपाल का संदेश वाचन किया। मुख्य अतिथि ने इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 जनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
एयरोमॉडलिंग प्रदर्शन रहा मुख्य आकर्षण:
विंग कमाण्डर एस.आर.सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एयरोमॉडलिंग का प्रदर्शन समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। एनसीसी कैडेट्स रूपेन्द्र सिंह राठौ$ड, प्रतिभा झालान, श्वेता सिरावल द्वारा मॉडल की आकर्षक कलाबाजियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रिमोट कन्ट्रोल से नियंत्रित मॉडल की हैरतअंगेज कलाबाजियां एवं प्रदर्शन ने वास्तविक ल$डाकू विमान का नजारा प्रस्तुत किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से राष्ट्रभक्ति का संदेश:
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन करीब 1000 स्कूली बालक – बालिकाओं के देशभक्ति की धुन पर किये गये आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन एवं मूक बधिर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन ने राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणगौर के साथ किये गये सामूहिक नृत्य ने प्रदेश की लोक परम्पराओं का दिग्दर्शन करवाया।
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया गया 36 जनों का सम्मान:
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उल्लेखनीय सेवा करने वाले 36 जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में जिले में प्रथम रहने पर कानोड के नमन मेहता, 12वीं कक्षा के कला संकाय में जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर सुश्री यामिनी शर्मा, अन्धता रोग होने के बावजूद 12वीं कला में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर भीण्डर के अली अजगर बोहरा, 12वीं वाणिज्य संकाय में जिले में प्रथम रहने पर कानोड की सुरभि मेहता, इण्डियन यूथ डेलीगेशन चीन में भाग लेने पर रीना जैन, सैकेण्डरी परीक्षा में जिले में प्रथम रहने पर कानोड के हर्षिता वैरागी, ग्रामीण विकास एवं पचायती राज की महत्वपूर्ण योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
राज्य सरकार की घोषित नीतियों की सफल क्रियान्विति के लिए झा$डोल उपखण्ड अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड, उत्कृष्ठ कार्य करने पर बारापाल के उपतहसीलदार हरिसिंह राजपुरोहित, विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा दुर्गम स्थानों पर पहुंचकर अनुसंधान कार्य करने पर सहायक निदेशक डॉ. परमजीत सिंह, माइक्रोबायोलोजी विषय पर पुस्तक लेखन एवं चिकित्सकीय कार्य पर सहायक आचार्य डॉ. सुशील कुमार साहू, श्रेष्ठ विज्ञान शिक्षिका पुरस्कार प्राप्त करने पर व्याख्याता प्रीति कौशिक, पेंशन महाभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर पटवारी प्रमोद द्विवेदी, राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर लेखाकार राजेश खण्डेलवाल, उत्कृष्ट कोचिंग करने पर कोच जोगसिंह राठौड, पदोन्नति कार्य तत्काल करने पर कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल गमेती को सम्मानित किया गया।
इसी तरह से अध्यापक भर्ती में सराहनीय कार्य करने पर कनिष्ठ लिपिक धीरज लावटी, वन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वनपाल पदम सिंह झाला, राजकीय सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर ग्राम सेवक शब्बीर हुसैन बोहरा, फिल्ड समन्वयक लक्ष्मण गुर्जर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालू सिंह देवडा, प्रसाविका रतन मीणा, फायर मेन धमेन्द्र लौहार, जान जोखिम मे डालकर बंद सीवरेज लाईन को खोलने पर सफाईकर्मी अंबालाल नकवाल, उल्लेखनीय कार्य पर आंगनवाडी कार्यकर्ता जसवन्त मेहता, पारम्परिक लोक गीत गायन के लिए लोकगायिका मोहिनी देवी पंडीयार , चित्रकला प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर निष्ठा गाडरी को सम्मानित किया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर घनश्याम सिंह राव, शांतिलाल जैन एवं दैनिक भास्कर के पंकज वैष्णव को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सलुम्बर के सुरेश पण्ड्या, राज्य स्तरीय तैराकी स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर स्नेह पिपलकर, अज्ञात हमलावारों द्वाराकी गई गोलाबारी में घायल होने के पश्चात भी हमलावारों को गिरफ्तार करवाने पर श्यामलाल मिरानी, तैराकी के लिए योषिता व्यास, एथेलेटिक्स के लिए संजना चंडालिया तथा राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कमलेश कुमार अहारी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन पार्वती कोटिया एवं राजेन्द्र सेन ने किया।
समारोह में मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर निगम महापौर रजनी डांगी, नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूप कुमार खुराणा, समाजसेवी नीलिमा सुखाडिया, कैलाश मानव, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, राजीवगांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी.सी.डामोर, जिला कलक्टर आशुतोष पेढणेकर, पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश, पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, देवस्थान आयुक्त भवानी सिंह देथा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मो.यासीन पठान, सहित पार्षद, समाजसेवी, मीडियाकर्मियों सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal