ग्लोबल यूथ क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन


ग्लोबल यूथ क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहर के युवा संगठन ग्लोबल यूथ क्लब के द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन सेक्टर 11 स्थित गुरूद्वारे में किया गया। क्लब के चेयरमेन प्रियांक अग्रवाल एवं डायरेक्टर आयुष गुप्ता ने मुख्य अतिथि मन्नालाल रावत, विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश; परमजीत सिंह (प्रेसिडेंट, गुरूद्वारा कमेटी) एवं माननीय अतिथि औन शाह (डायरेक्टर फे्रन्शियम एजूकेशन) एवं मुकेश सुखवाल (सेन्सई, ब्लेक-बेल्ट) का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

 

ग्लोबल यूथ क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहर के युवा संगठन ग्लोबल यूथ क्लब के द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन सेक्टर 11 स्थित गुरूद्वारे में किया गया। क्लब के चेयरमेन प्रियांक अग्रवाल एवं डायरेक्टर आयुष गुप्ता ने मुख्य अतिथि मन्नालाल रावत, विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश;  परमजीत सिंह (प्रेसिडेंट, गुरूद्वारा कमेटी) एवं माननीय अतिथि औन शाह (डायरेक्टर फे्रन्शियम एजूकेशन) एवं मुकेश सुखवाल (सेन्सई, ब्लेक-बेल्ट) का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

प्रियांक अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण एवं परमजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् आयुष गुप्ता ने देश की आजादी की अहमियत एवं देश की वर्तमान स्थिति का विवरण दिया एवं क्लब सचिव अंकित पचैरी, करण गंभीर, तिलकेश भडाला ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष देशभक्ति भाषण एवं कविताएँ प्रस्तुत की।

माननीय अतिथि औन शाह एवं हूर शाह ने अपने गीत से उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया एवं परमजीत सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए देश के प्रति अपने विचार प्रकट किये।

मन्नालाल रावत ने क्लब के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उजागर किया जो युवा पीढ़ी को सफल बनाने में उपयोगी साबित होंगे एवं क्लब की प्रबंध कमेटी के सदस्य प्रियांक, आयुष, अंकित, जयंत, चिराग, निखिल, सार्थक, दीपू एवं सौरभ औदिच्य को युवाओं को निर्देशन एवं प्रोत्साहन करने वाली पुस्तकें भेंट स्वरूप प्रदान की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags