जीएसटी के विरोध में कल भारत बंद
बैठक में सर्व सम्मति से मूल भावना के जी एस टी का स्वागत किया परन्तु वर्तमान में जो व्यवस्था छोटे व् मझोले व्यापारी वर्ग पर लादी जा रही है वह न केवल अव्यवहारिक घातक बल्कि व्यापारी विरोधी है, हमने जी एस टी में आवश्यक सुधार हेतु दिए गए ज्ञापनों पर सरकार द्धारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। अतएव इस जी एस टी प्रक्रिया के विरोध में 30 जून 2017 को भारत बंद का समर्थन करते हुए सम्पूर्ण राजस्थान को भी बंद में समर्थन देने का आह्वान किया, इस दिन पुरे प्रदेश में पूर्णतया शांति पूर्ण व्यापार बंद रखा जाएगा। राजस्थान के व्यापारी समाज में एक सूत्रीय, सरल पारदर्शी व् कम दरो वाली जी एस टी मांग की थी। जिस से छोटे से छोटे व्यापारी को पालन करने में कोई कठिनाई न हो। सभी संस्थाओ की मांग है की जी एस टी के नियमो में सरलीकरण किया जाए व् रिटर्न 3 माह में 1 बार की जाए, और जहा पे जी एस टी नहीं लगना है वो हटाया जाए और जी एस टी की दरो को कम किया जाए
आगामी 30-06-2017 को भारत बंद के समर्थन में जयपुर में राजस्थान की मुख्य व्यापारीक संस्थाओ की जिसमे मुख्यतया फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), राजस्थान चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, राजस्थान खाद्य व्यापार महासंघ, जयपुर व्यापार महासंघ, राजस्थान कपड़ा व साड़ी महासंघ, जयपुर ट्रांसपोर्ट यूनियन]के अलावा करीब 50 संस्थाओ के प्रतिनिधयों ने भाग लिया
बैठक में सर्व सम्मति से मूल भावना के जी एस टी का स्वागत किया परन्तु वर्तमान में जो व्यवस्था छोटे व् मझोले व्यापारी वर्ग पर लादी जा रही है वह न केवल अव्यवहारिक घातक बल्कि व्यापारी विरोधी है, हमने जी एस टी में आवश्यक सुधार हेतु दिए गए ज्ञापनों पर सरकार द्धारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
अतएव इस जी एस टी प्रक्रिया के विरोध में 30 जून 2017 को भारत बंद का समर्थन करते हुए सम्पूर्ण राजस्थान को भी बंद में समर्थन देने का आह्वान किया, इस दिन पुरे प्रदेश में पूर्णतया शांति पूर्ण व्यापार बंद रखा जाएगा।
राजस्थान के व्यापारी समाज में एक सूत्रीय, सरल पारदर्शी व् कम दरो वाली जी एस टी मांग की थी। जिस से छोटे से छोटे व्यापारी को पालन करने में कोई कठिनाई न हो। सभी संस्थाओ की मांग है की जी एस टी के नियमो में सरलीकरण किया जाए व् रिटर्न 3 माह में 1 बार की जाए, और जहा पे जी एस टी नहीं लगना है वो हटाया जाए और जी एस टी की दरो को कम किया जाए
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, दिल्ली के द्वारा आगामी 30 जून 2017 को भारत व्यापार बंद के आह्वान पर विस्तार से चर्चा हुई, बैठक में मुख्य रूप से फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, संरक्षक सुरजा राम मिल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, महामंत्री विजय गर्ग ,चेंबर के मासचिव डॉ के एल जैन, खाद्य व्यापार के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, सराफा असोसिएशन से कैलाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, ऍम- आई रोड के महामंत्री सुरेश सैनी, राजस्थान कपड़ा महासंघ से ओ पि तनेजा, वीरेंदर राणा, रमेश गंगवाल, जयपुर होलसेल टेक्सटाइल डीलर्स असोसिएशन के अविनीश लोढ़ा, मोहन तनेजा, ऐराटीया के अध्यक्ष बनेचंद जैन, जोहरी बाज़ार से त्रिलोक चंद अग्रवाल, ट्रांसपोर्ट यूनियन से इन्द्र कुमार चड्डा, वैशाली नगर व्यापार मंडल से रामकुमार लाम्बा, पवन टांक, क्रेडाई से पी. डी. गोयल के अलावा कई संस्थाओ के पदाधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal