उदयपुर में इंडिया फर्स्ट लाइफ की शाखा का शुभारंभ


उदयपुर में इंडिया फर्स्ट लाइफ की शाखा का शुभारंभ

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की शाखा का मधुबन में मंगलवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक बिक्री एवं विपणन ऋषभ गांधी, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख एन. सी. उपेती एवं उप महाप्रबंधक सुरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

 
उदयपुर में इंडिया फर्स्ट लाइफ की शाखा का शुभारंभ

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की शाखा का मधुबन में मंगलवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक बिक्री एवं विपणन ऋषभ गांधी, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख एन. सी. उपेती एवं उप महाप्रबंधक सुरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ऋषभ गांधी ने कहा कि उदयपुर में इस नई शाखा के शुभारंभ से हमारी वितरण क्षमता और मजबूत होगी तथा यह राजस्थान में हमारे विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राजस्थान हमेशा से हमारे लिए एक प्रमुख बाजार रहा है, और इस शाखा के शुभारंभ से क्षेत्रीय स्तर पर हमारी पहुंच का विस्तार होगा।

एन. सी. उपेती ने कहा कि इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के द्रुतगामी विकास को देखते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उदयपुर राजस्थान के प्रमुख शहरों में से एक है, और इस स्थान पर एक समर्पित एवं पूर्णकालीन सेवा शाखा की मौजूदगी से कंपनी के उपभोक्ता आधारित उपक्रमों को काफी फायदा मिलेगा, साथ ही ग्राहकों को अधिक कुशलतापूर्वक सेवा उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags