geetanjali-udaipurtimes

U-19 एशिया कप 2026 के फ़ाइनल में भारत की हार

भारतीय टीम 156 पर आल आउट, पाकिस्तान ने जीता एशिया कप  
 | 

दुबई 21 दिसंबर 2025। दुबई के ICC एकेडमी में खेले गए U-19 एशिया कप 2026 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर फाइनल में जीत हासिल की। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में समीर मिन्हास की 172 रन और अहमद हुसैन की 56 रन की पारी की बदौलत भारत के सामने 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। 

जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओपनर वैभव सूर्यवंशी 26 रन ही बना सके। जबकि आखिर में दीपेश देवेंद्रन ने ताबड़तोड़ खेलकर सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले।

इससे पूर्व भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। टीम के लिए समीर मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रन की दमदार पारी खेली। अहमद हुसैन ने 56 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले। कनिष्क चौहान ने एक विकेट हासिल किया।