‘इंडिया अनप्ल्गड’ पोस्टर का विमोचन


‘इंडिया अनप्ल्गड’ पोस्टर का विमोचन

विश्व प्रकृति निधि उदयपुर संभाग द्वारा आगामी 28 मार्च 2015 शनिवार को अर्थ आवर डे का आयोजन किया जाएगा। बिजली बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम के तहत शहर में रात 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटा बिजली बंद रखने के साथ ही प्रात: स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली एवं शाम को फतहसागर पाल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

‘इंडिया अनप्ल्गड’ पोस्टर का विमोचन

विश्व प्रकृति निधि उदयपुर संभाग द्वारा आगामी 28 मार्च 2015 शनिवार को अर्थ आवर डे का आयोजन किया जाएगा। बिजली बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम के तहत शहर में रात 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटा बिजली बंद रखने के साथ ही प्रात: स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली एवं शाम को फतहसागर पाल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अर्थ आवर डे के पोस्टर ‘इंडिया अनप्ल्गडÓ के पोस्टर का विमोचन बुधवार को यहां शंभूनिवास पैलेस में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने किया। विश्व प्रकृति निधि उदयपुर संभाग के कार्यालय प्रभारी अरूण सोनी ने बताया कि वर्ष 2007 में सिडनी ऑस्टेलिया से शुरू हुए इस अभियान को वर्ष 2009 में भारत में शुरू किया गया।

अभियान के तहत जुड़े 150 देशों ने संकल्प किया कि वे अर्थ आवर डे पर उनके अधीनस्थ विद्यालयों, होटलों, सामाजिक जगहों, निजी मकानों, सडक़ों, अनेक आदि जगहों पर कम से कम एक घंटा बिजली बंद रखेंगे। सोनी ने बताया कि बुधवार को अभियान के पोस्टर के विमोचन पर अरविन्द सिंह मेवाड़ ने इस अभियान में सम्मिलित होने के साथ ही अभियान के उद्देश्यों को बधाई दी।

28 मार्च को प्रात: स्कूली बच्चों की एक भव्य रैली निकाली जाएगी तथा शाम को फतहसागर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags