फैशन शो में दिखी भारतीय एवं पश्चिमी संस्कृति की छटा


फैशन शो में दिखी भारतीय एवं पश्चिमी संस्कृति की छटा

काॅलेज विद्यार्थियों की संस्था अपेक्स एएमआई डाॅट काॅम की ओर से मिस एण्ड मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान प्रतियोगिता का फिनाले रविवार को टाउनहाॅल के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान के विभिन्न शहरों की चयनित 18 प्रतियोगियों ने तीन राउण्ड में भारतीय, पश्चिमी वेशभूषा पहन कर उसकी खूबसूरत छटां बिखेरी। मिस ब्यूटी ऑफ़ राजस्थान की विजेता मिस श्रुति श्रीवास्तव रही। जबकि प्रथम रनर अप मिस नवनिधि सिंह, द्वितीय रनर अप काव्य स्वरुप रही, वहीँ मिसेस राजस्थान का ख़िताब अंजलि भावसार क

 
फैशन शो में दिखी भारतीय एवं पश्चिमी संस्कृति की छटा

काॅलेज विद्यार्थियों की संस्था अपेक्स एएमआई डाॅट काॅम की ओर से मिस एण्ड मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान प्रतियोगिता का फिनाले रविवार को टाउनहाॅल के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान के विभिन्न शहरों की चयनित 18 प्रतियोगियों ने तीन राउण्ड में भारतीय, पश्चिमी वेशभूषा पहन कर उसकी खूबसूरत छटां बिखेरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं विशिष्ठ अतिथि मिस राजस्थान-2016 की विजेता गीतांजली थी।

कार्यक्रम में प्रथम चरण ट्रेडिशनल का आयोजित किया जिसमें 10 मिस एवं 8 मिसेज ने लंहगा चोली एवं प्लाजों में भारतीय वेशभूषा का शानदार प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। महिलाएं जिस तरह से रेम्प पर कैट वाॅक कर रही थी उनकी खूबसूरती देख कर मानो लग रहा था कि चांद धरती पर उतर आया। दूसरा राउण्ड टेलेन्ट राउण्ड आयोजित किया गया जिसमे सभी प्रतियोगियों ने गीत-संगीत, नृत्य एवं एक्टिंग के जरिये अपने भीतर छिपे टेलेन्ट दिखा कर जजों को आकर्षित करने का प्रयास किया।

फैशन शो में दिखी भारतीय एवं पश्चिमी संस्कृति की छटा

तृतीय राउण्ड वेस्टर्न का आयोजित किया गया जिसमें सभी प्रतियोगी डिजाईनर यश जैन एवं प्रियंका गांधी द्वारा नित नये डिजाईन किये गये वस्त्र पहन कर अपनी प्रतिभा को सबके सामने प्रदर्शित किया। सभी प्रतियागियों के चेहरे पर सुन्दरता झलक रही थी।

इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से शहर की छवि राज्य एवं देशभर में एक सकारात्मक रूप में दिखाई देती है। उस छवि को देख कर देश-विदेश से पर्यटक उदयपुर आते है। इस अवसर पर एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने सभी से उदयपुर मं फिल्मसिटी लाने के लिये एकजुट होने का आव्हान किया।

फैशन शो में दिखी भारतीय एवं पश्चिमी संस्कृति की छटा

प्रारम्भ में अपेक्स के निदेशक गोपाल गायरी एवं विशाल ने बताया कि अगले वर्ष शहर में मिस्टर माॅडल आॅफ राजस्थान का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्य भर से प्रतिभागी भगा लेंगे। उन्होेंने बताया कि अपेक्स संस्था राज्य के टेलेन्ट को इस प्रकार के आयोजन से बाहर ला कर उनको एक मंच प्रदान करती है ताकि वे प्रतिभाएं देश-विदेश में देश की प्रतिभा का लोहा मनवा सके। आयोजन की सफलता में अपेक्स की प्रियंका गांधी, पूरणसिंह राजपूत, अक्षयसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में उदयपुर, जयपुर, अलवर, अजमेर, राजसमन्द एवं पाली की युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के एंकर ईश्वर एवं माही थे। प्रारम्भ में ग्लोरियस डांस एकेडमी की बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।

फैशन शो में दिखी भारतीय एवं पश्चिमी संस्कृति की छटा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags