इण्डियाज फैशन फेस्टिवल
दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान व क्रिएशन द्वारा अशोका पेलेस में इण्डियाज फैशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया इस शो में देश भर के माॅडलस ने रेम्प पर अपना जलवा बिखेरा। फैशन डिजायनर काॅडियोग्राफर राजेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से 120 माॅडलस् ने भाग लिया साथ ही फैशन डिजायनर, ब्यूटीशियन एवं फैशन फाॅटो ग्राफर ने अपनी क्रिएटीविटी स्टेज पर दिखाई।
दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान व क्रिएशन द्वारा अशोका पेलेस में इण्डियाज फैशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया इस शो में देश भर के माॅडलस ने रेम्प पर अपना जलवा बिखेरा। फैशन डिजायनर काॅडियोग्राफर राजेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से 120 माॅडलस् ने भाग लिया साथ ही फैशन डिजायनर, ब्यूटीशियन एवं फैशन फाॅटो ग्राफर ने अपनी क्रिएटीविटी स्टेज पर दिखाई।
राजेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.आइ. सी.सी. की एम. डी. डाॅ. स्वीटी छाबड़ा थी। विशिष्ठ अतिथि शहर की डी.आई.जी. प्रीता भार्गव थी। साथ ही शहर के जानी मानी हस्तियों में अलका शर्मा, मधु सरीन, मुकेश माधवानी, हरदीप बक्षी, अशोक पालीवाल, हसन आफ़ताब पालीवाला, फातिमा हसन, राकेश सेन इत्यादी शामिल थे।
संस्था की डायरेक्टर मीना शर्मा ने बताया कि ब्लाॅसम, कार्नीवल इण्डियन, पार्टीवेयर व फेंटेसी थीम में माॅडल्स ने दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम की सबसे खास प्रस्तुती एसीड अटैक गर्ल्स के लिए किया गया फैशन शो राउण्ड था। इस शो से ये मेसेज दिया गया कि किसी कि एक छोटी सी गलती से किसी का जीवन पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाता है। और ऐसीड अटैक से पीड़ीत लड़कियां जीवन भर तिल-तिल निंदा व घृणा की शिकार होती रहती है। इस थीम को माॅडल्स ने बहुत बखूबी से स्टेज पर दर्शाया।
कार्यक्रम का संचालन फेमस एंकर हिमांशु जैन ने किया। डिजायनरर्स ने अपना कलेक्शन बारह राउण्ड्स में स्टेज पर प्रस्तुत किया। राजेश शर्मा व मीना शर्मा ने अपना ब्राइडल कलेक्शन स्टेज पर राजस्थानी व रजवाड़ी स्टाइल में प्रस्तुत किया। शो की सबसे खास बात इस शो में सबसे छोटी डिजायनर रिमझिम ने तीन राउण्ड ब्लाॅसम कार्निवल व पार्टीवेयर में माॅडल्स को प्रस्तुत किया जो कार्यक्रम का सबसे प्रसिद्ध राउण्ड रहे। इस कार्यक्रम का मेकअप लेकसिटी ब्युटी क्लब व प्रभात ब्युटी पार्लर ने किया। राजेश शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में वे वुमन्स अवार्ड नाईट व इण्डिसाज कल्चरल फेस्टिवल आयोजित करने जा रहे हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal