इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू


इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक युग में श्रमजीवी पत्रकारो की महत्वर्पूण भूमिका है। उन्हें सजग रहकर अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को अपनाते हुए विकास में भागीदार बनना होगा।

 
इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक युग में श्रमजीवी पत्रकारो की महत्वर्पूण भूमिका है। उन्हें सजग रहकर अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को अपनाते हुए विकास में भागीदार बनना होगा।

मेघवाल रविवार को इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट एवं राजस्थान इकाई के तत्वाधान में उदयपुर के सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर मुख्यअतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए कई कदम उठाये है और आने वाले समय में और समस्याओं का समाधान होगा।

समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय शहरी आवासन एवं गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए खरा उतरना होगा।

उन्होंने संगठन द्वारा पत्रकार हितों के अलावा आचार संहिता, पेड न्यूज तथा झीलों एवं तालाबों को साफ सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त रखने जैसे कार्य हाथ में लेने पर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे रखरखाव के प्रयास महत्वपूर्ण साबित होंगे।

इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव ने इस अवसर पर कहा कि संगठन श्रमजीवी पत्रकारों के कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने आचार संहिता पर बोलते हुए कहा कि पेड न्यूज जैसा कार्य अनाचार है और इस पर रोक लगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक हद को छोडकर जनहित के विकास कार्यो पर रोक नही लगानी चाहिए। इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा लिये गये जल संरक्षण का कार्य महत्वपूर्ण है, स्वच्छ जल के संबंध में गंभीर प्रयास शुरू किये जाने चाहिए क्योकि आने वाले समय में तीसरा महायुद्घ जल को लेकर ही होने वाला है।

प्रारंभ में अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का विधिवत् उद्घाटन किया।

अतिथियों का मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, असम, कर्नाटक, हरिद्वार, महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने परम्परागत शॉल, पगडी एवं पुष्पहारों से स्वागत किया।

संगठन की ओर से केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को नि:शुल्क भूखण्ड आवंटन, मृतक पत्रकारों के परिजनों को पेंशन आदि बिन्दुओं पर आधारित मांगपत्र भी सौंपा गया। समारोह को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, नगर निगम महापौर रजनी डांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य पारीख, सेक्रेट्री जनरल परमानन्द पाण्डे, आनन्द पाल तोमर आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर मुखपत्र श्रमजीवी पत्रिका का विमोचन भी किया गया। अतिथियों का सम्मान विनय त्यागी, डॉ. मुनेश अरोडा आदि ने प्रतीक चिह्न भेंट कर एवं परम्परागत पगडी एवं शॉल से किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags