भारत के तीसरे बडे स्टोन एंड टेक्नाॅलोजी एग्जििबिशन का शुभारंभ आज
स्टोन हेल्प लाईन काॅर्पोरेशन द्वारा भारत मे दूसरी बार झीलो की नगरी उदयपुर मे आयोजित 3 दिवसीय स्टोन एंड टेक्नोलाॅजी एग्जिबिशन स्टोमिन इंडिया - 2 का आगाज आज सुबह 10 बजे सुखेर मार्बल मार्केट के बेदला सापेटीया रोड स्थित कटारिया गोकूल गार्डन मे होगा। एग्जिबिशन को लेकर आयोजन स्थल पर डोम सहित अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
स्टोन हेल्प लाईन काॅर्पोरेशन द्वारा भारत मे दूसरी बार झीलो की नगरी उदयपुर मे आयोजित 3 दिवसीय स्टोन एंड टेक्नोलाॅजी एग्जिबिशन स्टोमिन इंडिया – 2 का आगाज आज सुबह 10 बजे सुखेर मार्बल मार्केट के बेदला सापेटीया रोड स्थित कटारिया गोकूल गार्डन मे होगा। एग्जिबिशन को लेकर आयोजन स्थल पर डोम सहित अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
एग्जििबिशन मे स्टोन इंडस्ट्री से जूडे देश – विदेश के व्यापारी मार्बल, ग्रेनाईट, स्टोन, स्लेट्स, हेण्डीक्राफ्ट, माईनिंग एंड प्रोसंसिंग मशीन्स, स्पेयर पार्ट्स, डायमंड टूल्स, ऐब्रेसिव्स और अन्य कई वस्तुओं का प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गये है।
स्टोमिन के सीईओं मोहन बोहरा ने बताया कि स्टोमिन इंडिया भारत का तीसरा बडा स्टोन एंड टेक्नोलाॅजी एग्जििबिशन फेयर है। इस फेयर की खास बात यह है कि स्थानीय स्तर के व्यापारियों के साथ देश और विदेश के स्टोन इंडस्ट्री से जूडे व्यापारियो का व्यावसायिक आदान प्रदान बढेंगा। एग्जििबिशन का शुभारंभ उदयपुर, चित्तौड, राजसमंद, आबूरोड, जालोर की मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal