यूरोप की सबसे ऊँची छोटी माउंट एलबर्स पर भारत का तिरंगा | क्षत्रिय महासभा द्वारा स्वागत और अभिनंदन

यूरोप की सबसे ऊँची छोटी माउंट एलबर्स पर भारत का तिरंगा | क्षत्रिय महासभा द्वारा स्वागत और अभिनंदन

15 अगस्त 2019 को यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउंट माउंट एलबुर्स पर भारत का तिरंगा झण्डा फहरा कर मेवाड़ का नाम रोशन करने वाले मेवाड़ के सपूत श्री रतन सिंह जी चौहान का मेवाड़ आगमन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता की कार्यकारणी  द्वारा प्रतापनगर चौराहे पर भव्य स्वागत और आतिशबाजी की गई

 
यूरोप की सबसे ऊँची छोटी माउंट एलबर्स पर भारत का तिरंगा | क्षत्रिय महासभा द्वारा स्वागत और अभिनंदन
यूरोप की सबसे ऊँची छोटी माउंट एलबर्स पर भारत का तिरंगा फहराने पर मेवाड़ के सपूत का आगमन पर क्षत्रिय महासभा द्वारा स्वागत और अभिनंदन समारोह किया ।
यूरोप की सबसे ऊँची छोटी माउंट एलबर्स पर भारत का तिरंगा | क्षत्रिय महासभा द्वारा स्वागत और अभिनंदन
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया की 15 अगस्त 2019 को यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउंट माउंट एलबुर्स पर भारत का तिरंगा झण्डा फहरा कर मेवाड़ का नाम रोशन करने वाले मेवाड़ के सपूत श्री रतन सिंह जी चौहान का मेवाड़ आगमन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता की कार्यकारणी  द्वारा प्रतापनगर चौराहे पर भव्य स्वागत और आतिशबाजी की गई ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह चौहान (सालेरा), जिला संयोजक भवानी प्रताप सिंह ताणा, जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह जोलवास, जिला महामन्त्री हेमेंद्र सिंह दवाना, किशोर सिंह शेखावत, भंवर सिंह अखेपुर, भानुप्रताप सिंह थाना,  ललित सिंह शक्तावत, रणधीर सिंह सेमारी, कमलेन्द्र सिंह झाला, सोहन सिंह झाला, धर्मेंद्र सिंह जवास, सुरेंद्र सिंह ढालावत, ललित सिंह सहित सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रतापनगर चौराहे पर भव्य स्वागत और आतिशबाजी के बाद आंनंद बाग रैस्टोरेंट पर राजस्थान पुलिस के जाबांज सबइंस्पेक्टर रतन सिंह जी चौहान जो मेवाड़ में चितौड़गढ़ जिले के कंथारिया निवासी है का सम्मान समारोह रखा गया । श्री चौहान ने बताया की जिन अंग्रेजो का पूरे विश्व पर राज था आज उन्ही की धरती पर यूरोप की सबसे ऊँची छोटी माउंट एलबर्स पर भारत का तिरंगा फहराने पर मेवाड़ का रगों में रक्त होने के विचार ने सदैव प्रेरित किया । चौहान ने युवाओं को माउंटेनिग के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि वे राजस्थान से अकेले पर्वतारोही थे जिन्होंने 8642 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ने के बाद तिरंगा फहराया यह एक अलग ही अनुभव था। पर्वतारोहण में बहुत सी विषम परिस्थियों का सामना करना पड़ता है और शून्य से 20 डिग्री नीचे तापमान पर रात्रि में चढ़ाई करनी होती है ।
कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद उपाध्यक्ष रणवीर सिंह जोलावास ने किया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal