इंडिगो की उदयपुर से चेन्नई व जयपुर तक उड़ान सेवा 1 फरवरी से
भारत के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते कैरियर, इंडिगो ने उदयपुर और जयपुर के बीच नई दैनिक सीधी उड़ानसेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है। नई समयसारणी में उदयपुर-चेन्नई सेक्टर में भी अतिरिक्त उड़ानें प्रारंभ होंगी। इन उड़ान सेवाओं की बुकिंग तत्काल प्रभाव से लागू है और क्रमश: 1 फरवरी तथा 20 फरवरी से इन मार्गों पर उड़ानें संचालित होने लगेंगी।
भारत के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते कैरियर, इंडिगो ने उदयपुर और जयपुर के बीच नई दैनिक सीधी उड़ानसेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है। नई समयसारणी में उदयपुर-चेन्नई सेक्टर में भी अतिरिक्त उड़ानें प्रारंभ होंगी। इन उड़ान सेवाओं की बुकिंग तत्काल प्रभाव से लागू है और क्रमश: 1 फरवरी तथा 20 फरवरी से इन मार्गों पर उड़ानें संचालित होने लगेंगी।
संजय कुमार, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, इंडिगो ने कहा कि इंडिगो हाल ही में पहला भारतीय एयरलाईन बना है, जो प्रतिदिन 1000 उड़ानें संचालित करता है। कुछ ही दिनों में अतिरिक्त उड़ानों की शुरुआत भारत का सबसे बड़ा एयरलाईन नेटवर्क बनने की इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कंपनी ने हाल ही में अपनी फ्लीट में एटीआर हवाई जहाज तथा अपने नेटवर्क में चार नए स्थान-कोलंबो, विजयवाडा, राजामुंदरी एवं तिरुपति शामिल किए हैं। हम ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने और इन अतिरिक्त उड़ानों के द्वारा उन्हें व्यापक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक नई घोषणा के साथ साल की शुरुआत करके काफी उत्साहित हैं। इन सेक्टरों में बढ़ती मांग के साथ हमें उम्मीद है कि ये उड़ानें हमारे ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो जाएंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal