राजस्थान वित्त निगम, उदयपुर व सुविधा केन्द्र राजसमन्द व बाँसवाड़ा में 27 अगस्त को सुबह 10:30 से सांय 5 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शाखा प्रबंधक जी.सी.जैन ने बताया कि शिविर में मुख्यतः युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पत्रावलियां तैयार कर योजना की जानकारी युवा उद्यमियों दी जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम 5 करोड़ का ऋण औद्योगिक क्षेत्र में नये उद्योग स्थापित करने एवं नगर निगम क्षेत्र में होटल या हॉस्पीटल स्थापित करने के लिए दिया जा सकता है। इसके लिए आवेदक आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक हो तथा उसकी आयु 18 से 45 वर्ष होना आवश्यक है।
जमीन की व्यवस्था आवेदक को स्वयं करनी होगी एवं भूमि भवन यन्त्र सयंत्र पर 70 प्रतिशत तक ऋण दिया जा सकेगा एवं 30 प्रतिशत राशि स्वयं को लगानी होगी। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत निर्धारित शर्तो की पूर्ति पश्चात् ब्याज दर में तिमाही आधार पर छूट प्रदान करते हुए 90 लाख तक के ऋण के लिए प्रभावी ब्याज दर 7.50 प्रतिशत रहेगी। इसके लिए आवेदन शुल्क व प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लिया जायेगा।