अर्थशास्त्र विभाग द्वारा इंडस्ट्रियल विजिट सम्पन्न
भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय उदयपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा औद्यौगिक इकाई हिन्दूस्तान जिंक लिमिटेड, जिंक स्मेलटर, देबारी का विजिट किया गया ।
भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय उदयपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा औद्यौगिक इकाई हिन्दूस्तान जिंक लिमिटेड, जिंक स्मेलटर, देबारी का विजिट किया गया ।
छात्राओं ने जिंक स्मेलटर औद्यौगिक इकाई में सुरक्षा कवच के साथ सम्पूर्ण औद्योगिक प्रबन्धन के साथ उससे संबंधित आर्थिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
छात्राओं के आद्यौगिक इकाई पहुुंचने पर सर्वप्रथम वहॉ की इकाई प्रभारी द्वारा एलसीडी पर सम्पूर्ण यूनिट का प्रदर्शन प्रस्तुत किया उसके बाद विनिमार्ण संबंधित जानकारी प्रदान की । विनिमार्ण की तीनों इकाईयों का प्रभारी द्वारा भ्रमण करवाया गया और उत्पादन तथा उसके पश्चात् होने वाली चरणबद्ध प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझाया ।
निजीकरण के विविध प्रभावों की जानकारी प्राप्त करते हुए छात्राओं ने यह भी जानने का प्रयास किया कि निजीकरण से पूर्व और निजीकरण के पश्चात् इस औद्योगिक इकाई, उत्पादन प्रक्रिया तथा कर्मचारियों की सामाजिक आर्थिक स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ा । छात्राओं की और भी कई जिज्ञासु प्रश्न का उपस्थित प्रभारी ने प्रभावी ढंग से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया ।
छात्राऐं विभागाध्यक्ष डॉ. एन.के.पटेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इस औद्योगिक इकाई के पहली विजिट पर काफी उत्साहित नजर आई और आने वाले समय में स्मॉल इंडस्टि़ªज के विजिट हेतु संकल्प व्यक्त किया । डॉ. नीमा चूण्डावत भी इस अवसर पर सहयोगी भूमिका में रही ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal