आई एस टी डी का हिन्दुस्तान जिंक की चन्देरिया इकाई में ओद्योगिक भ्रमण


आई एस टी डी का हिन्दुस्तान जिंक की चन्देरिया इकाई में ओद्योगिक भ्रमण

आज हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में ईण्डियन सोसायटी फोर ट्रेनिंग एवं डवलपमेन्ट, उदयपुर चेप्टर का एक दिवसीय आद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया जिसमें चेप्टर के लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया। इनमें मुख्यतया हिन्दुस्तान जिंक के पूर्व/वर्तमान में नियोजित कर्मचारी, उदयपुर स्थित अन्य ओद्योगिक प्रतिष्ठानों के कार्मिक प्रतिनिधियों एवं मानव संसाधन का कोर्स करने वाले विद्यार्थी थे।

 

आई एस टी डी का हिन्दुस्तान जिंक की चन्देरिया इकाई में ओद्योगिक भ्रमण

आज हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में ईण्डियन सोसायटी फोर ट्रेनिंग एवं डवलपमेन्ट, उदयपुर चेप्टर का एक दिवसीय आद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया जिसमें चेप्टर के लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया। इनमें मुख्यतया हिन्दुस्तान जिंक के पूर्व/वर्तमान में नियोजित कर्मचारी, उदयपुर स्थित अन्य ओद्योगिक प्रतिष्ठानों के कार्मिक प्रतिनिधियों एवं मानव संसाधन का कोर्स करने वाले विद्यार्थी थे।

कार्यक्रम के सहयोजक हर्ष त्रिपाठी ने बताया कि सभी सदस्यों को प्लान्ट विजीट कराने के बाद हाईड्रो-2 सभागार में प्र्रजेन्टेशन एवं डॉक्युमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से जिंक की सामाजिक उत्थान (CSR ) के कार्यक्रमों मे भागीदारी एवं एच आर विभाग द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ किये जा रहे एन्गेजमेन्ट गतिविधियों की विस्तृत जानकारी एक लघु फिल्म ‘‘अभिव्यक्ति‘‘ के माध्यम से दी गई जिसकी सभी सदस्यों ने प्रशंसा की।

इसी दौरान कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए श्वेता जांगिड़ ने विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर विजेताओं को पुरूस्क्रृत किया। हिन्दुस्तान जिंक के पूर्व अधिकारी पी एस सोलंकी,चेयरमेन आईएसटीडी, उदयपुर चैप्टर व  डॉ0 नरेन्द्रन ने जिंक प्रबन्धन को धन्यवाद देते हुए अपने विचार भी प्रकट किये।

डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन के अखिल भारतीय इण्डियन सोसायटी फोर ट्रे्निंग एव डवलपमेन्ट की प्रेसीडेन्ट बनने पर चन्देरिया इकाई के  एच आर प्रधान संजय शर्मा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया। डॉ. राजेश्वरी ने अपने उदबोधन में युवा साथियों को शॉप फ्लोर स्तर पर कर्मचारियों से जुड़ कर व उनकी समस्या समाधान का सुझाव व अन्य एच आर मंत्रों की जानकारी दी।

के.के. कटेजा जो हिन्दुस्तान जिंक की सी.आर.डी.एल. में पी.एफ. शाखा का कार्य देखते है उनके सक्रिय सहयोग से चन्देरिया इकाई में संविदा श्रमिकों के विलम्बित पी.एफ. खातो के निस्तारण व भुगतान फलस्वरूप विशेष सम्मान किया गया। कटेजा ने सम्मान उपरान्त बताया कि हिन्दुस्तान जिंक की चन्देरिया इकाई प्रथम इकाई है जिसने इस वर्ष लगभग पूर्व में नियोजित 550 कामगारों को लगभग 24 लाख का भुगतान किया है जिसके लिए चन्देरिया इकाई की एच आर टीम की पहल व योगदान प्रशंसनीय है।

आई एस टी डी का हिन्दुस्तान जिंक की चन्देरिया इकाई में ओद्योगिक भ्रमण

प्लान्ट दौरे के पश्चात सभी सदस्यों को जिंक नगर एवं घोसुण्डा बांघ का भी अवलोकन करवाया गया जहां पर चन्देरिया ईकाई के प्रधान विकास शर्मा द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं कहा कि यह एक अनुठा प्रयास है एवं भविष्य मे भी इस तरह का आयोजन किये जाते रहेगें ताकि अन्य प्रतिष्ठानों की उत्तम प्रथाओं को आदान प्रदान किया जा सके। डॉ. रोजष्वरी नरेन्द्रन ने आई.एस.टी.डी. की ओर से विकास शर्मा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

चर्चा की समाप्ति के दौरान एच आर टीम ने कुछ सदस्यों का 17 सितम्बर,2013 को जन्मदिन व वेडिंग एनीवर्सरी होने के फलस्वरूप सरप्राइज केक कटिंग कराने पर सभी सदस्य आष्चर्यचकित व उल्लाहित हो गये।

कार्यक्रम का संचालन  पी के पाण्डे एवं श्वेता जांगीड़ द्वारा किया गया ।एच आर विभाग के श्री अनिल कुमार गदिया, टी सी खत्री, टी के मुखर्जी, श्याम सुन्दर सोनी एवं संजय असनानी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया ।

प्रेस विज्ञप्ति

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags