geetanjali-udaipurtimes

प्रतियोगिता के माध्यम से दी सीधा लाभ योजना की जानकारी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उदयपुर इकार्इ द्वारा आज गिर्वा पंचायत समिति की साकरोदा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च मा

 | 

प्रतियोगिता के माध्यम से दी सीधा लाभ योजना की जानकारी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उदयपुर इकार्इ द्वारा आज गिर्वा पंचायत समिति की साकरोदा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे जनचेतना कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के माध्यम से सीधा लाभ अंतरण योजना के बारे में जानकारी दी।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने कहां कि केन्द्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2013 से चलार्इ गर्इ सीधा लाभ अंतरण योजना से जनता के समय की ही नहीं धन की भी बचत होगी साथ ही अनेक प्रकार के बिचोलियों से छुटकारा मिलेगा। आधार कार्ड सें यह भी सुनिश्चित होगा की सही व्यकित को तय समय पर धनराशी उपलब्ध हो रही है या नहीं।

इस योजना का सुफलता का मापदण्ड यह नही है कि धनराशि एक बैक खाते में पहुच गर्इ है, बलिक यह है कि यह जरूरतमंद लाभार्थी -विघार्थी, पेंशनर, विधवा, वृद्वजन, अपंग व्यकित, गरीब परिवार के हाथों में पहुच गर्इ है।

प्रतियोगिता के माध्यम से दी सीधा लाभ योजना की जानकारी

विधालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नारायण लाल मेघवाल ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा चलार्इ जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है। उन्होनें कहा कि आधार कार्ड एक बहुउददेशिय राष्ट्रीय पहचान का साक्ष्य होनें के साथ -साथ इसके माध्यम से स्वास्थ्य एवं शिक्षा योजनाओं का लाभ, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ, वृद्धावस्था पेंशन तथा केन्द्र सरकार की और से संचालित अन्य योजनाओं के लाभ सीधे प्राप्त किए जा सकेंगें।

योजना के प्रति आम आदमी कों जागरूक करने के उददेश्य से आयोजित जनचेतना कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक अनिल पुरी गोस्वामी ने कहा कि इस योजना का उददेश्य यह है कि लोगों के लिए पात्रताओं और लाभों का अन्तरण उन्हे आधार नम्बर से जुडे बैंक खातों के माध्यम से किया जा सके।

प्रतियोगिता के माध्यम से दी सीधा लाभ योजना की जानकारी

इस मौके पर सीधा लाभ योजना पर विषय पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गर्इ। प्रतियोगिता में पूछे गये सवालों का सही जवाब देनें वालें सुरेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह, शोभा चुण्डावत, सपना मेधवाल, लवकमार मेधवाल, पंकज, रशिमका तथा रविन्द्र सिंह को कार्यालय की और पुरूस्कार सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अध्यापक महेन्द्र सिंह जाटव ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के अलावा बिछड़ी के स्वंय सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal