मावली पंचायत मेले में दी जानकारी
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक कार्ययोजना निर्माण की ग्राम सभायें नवम्बर में हो रही हैं जिनमें आमजन विकास के प्रस्ताव लिखवा सकते हैं। यह जानकारी विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी ना
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक कार्ययोजना निर्माण की ग्राम सभायें नवम्बर में हो रही हैं जिनमें आमजन विकास के प्रस्ताव लिखवा सकते हैं। यह जानकारी विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से मंगलवार (11 नवम्बर 2014) को मावली पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायत मेले में दी गई।
प्रगति प्रसार अधिकारी गोपालकृष्ण विजयवर्गीय ने उपस्थित पंच-सरपंचों से आग्रह किया कि वे अगले वर्ष होने वाले कामों के लिए प्रस्ताव ग्राम सभा में दें ताकि पंचायत के समेकित विकास की योजना एवं बजट बन सके।
अपने गाँव में विकास के फैसले जनता को ही लेने हैं। जनप्रतिनिधि दृढ़ इच्छाशक्ति रखें तो योजनाओं का लाभ पात्रजनों तक पहुँचेगा; गाड़ी-बंगले वाले सम्पन्न लोगों द्वारा ग़लत दस्तावेज़ देकर जो लाभ लिया जाता है उसे ग्राम सभा के माध्यम से निरस्त करवाया जा सकता है। बी.पी.एल. का सर्वे फिर से करने की आवश्यकता है क्योंकि वर्तमान सूची करीब डेढ़ दशक पुराने सर्वे पर आधारित है।
स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर संग्राम सिंह ने बताया कि उदयपुर जि़ले के मावली व बड़गाँव ब्लॉक को सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए चुना गया है; यह लक्ष्य अगले वर्ष तक प्राप्त कर लिया जाएगा।
खुली चर्चा में जनप्रतिनिधियों ने पंचायतों में योजनाओं और विकास कार्यों की वास्तविकता को सामने रखते हुए व्यवस्थागत सुधार पर चर्चा की।
इससे पूर्व, संकाय सदस्य प्रो. वेद्दान सुधीर ने संस्थान का परिचय दिया और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आगामी पंचायती राज चुनावों से पूर्व अंतिम क्षण तक वे जनसेवा के दायित्व को निभायें।
प्रारम्भ में, संस्थान के न्यूज़लैटर ’पंचायत परिवार’ व ’महिला शक्ति’ में पंचायती राज चुनाव-2015 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु प्रकाशित सामग्री पर चर्चा की गई।
सम्भागियों को न्यूज़लैटर के साथ ही ‘मेरा वोट मेरी सरकार’ पुस्तिका भी दी गई। संचालन दुष्यन्त कुमार त्रिवेदी ने किया और आभार खेमराज शर्मा ने व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal