पेट्रोल पंपो पर पोस्टर व हस्ताक्षर की जानकारी दी
इस राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत जन मानस ने रूचि दिखाते हुए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
मतदाता सूचियों में विद्यमान अशुद्धियों तथा मतदाता की दोहरी प्रविष्टियों, दोहरे पहचान पत्र, एक ही मतदाता के फोटो का एक से अधिक बार मतदाता सूचियों में मुद्रित होना, नाम में अशुद्धियाँ होना आदि को शुद्ध करने के लिए आधार कार्ड नम्बर का अंकन मतदाता सूची में करने हेतु एक विशेष सघन अभियान के संबधं में स्वीप प्रकोष्ठ प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में गतिशीलता लाने के उद््देश्य से शहर के गुमानियावाला, चेटक सर्कल,कोर्ट चौराहा, सूरजपोल, उदियापोल, पटेल सर्कल, पारस टॉकिज, गोवर्द्धन विलास स्थित पेट्रोल पंपो पर अधिक से अधिक लोगो को मतदाता पहचान पत्र से आधार नम्बर जोड़ने की राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत सम्पूर्ण जानकारी देते हुए 180 लोगो से हस्ताक्षर करा कर संकल्प दिलाया।
इस राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत जन मानस ने रूचि दिखाते हुए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस तरह के कार्यक्रमांे से लोगो मे अधिक से अधिक जागरूकता उत्पन्न होती है। इस हेतू सघन राष्ट्रीय अभियान 3 मार्च से 31 जुलाई 2015 तक चलेगा जिसमे 14 जून एवं 12 जुलाई 2015 को विशेष शिविर लगाये जा रहे है।
इस राष्ट्रीय अभियान मंे पर्याप्त प्रचार- प्रसार करते हुए सभी की सहभागिता से मतदाता सूचीयों मे पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नं.,मोबाईल नं., ई-मेल आई.डी निर्धारित प्रपत्र मे भरवाकर संकलित किए जाने की आवश्यकता है जिससे मतदाता सूची के डेटा बेस मे समावेश किया जा सके। इस संबंध में क्षेत्र के बीएलओं से संपर्क किया जा सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal