बालदासता में उलझे बच्चों के लिए शिक्षा की ‘‘पहल‘‘: इम्पेट्स संस्था के एप का लोकार्पण
पिछले दो वर्षो से बालदासता एवं बाल अत्याचार के खिलाफ कार्य करने वाली गैर सरकारी संगठन इम्पेट्स संस्था ने अपने कार्यो को मजबूती प्रदान करने के लिये इम्पेटस एप का लोकार्पण किया ताकि उस एप पर जा कर कोई भी व्यक्ति जरूरतमंद बच्चों की सहायता एवं बालदासता एवं बाल अत्याचार के खिलाफ सूचना दे सकेगा।
पिछले दो वर्षो से बालदासता एवं बाल अत्याचार के खिलाफ कार्य करने वाली गैर सरकारी संगठन इम्पेट्स संस्था ने अपने कार्यो को मजबूती प्रदान करने के लिये इम्पेटस एप का लोकार्पण किया ताकि उस एप पर जा कर कोई भी व्यक्ति जरूरतमंद बच्चों की सहायता एवं बालदासता एवं बाल अत्याचार के खिलाफ सूचना दे सकेगा।
संस्था की अध्यक्षा मंजूलक्ष्मी ने बताया कि इस एप का उद्देश्य मुख्य रूप से जरूरतमंद बच्चों को सहायता उपलब्ध कराना है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘‘इंपेटस‘‘ के नाम से सर्च करके इन्स्टाल किया जा सकता है। इस एप के जरिये बाल अत्याचार की रिपोर्ट न केवल ऑनलाईन की जा सकेगी वरन् बच्चों को भोजन, कपड़े, शिक्षा के आधारभूत साधनों का सहयोग भी प्रदान किया जा सकेगा।
मंजु लक्ष्मी ने बताया कि इम्पेटस संस्था द्वारा प्रतिदिन सुखाडिया सर्किल व नये आरटीओ भवन के पास बच्चों के लिये सायकालीन कक्षाओं का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है। सायकालीन कक्षाओं के संचालन का उद्देश्य न केवल मासूम, उपेक्षित एवं निर्धन बच्चों को अक्षरज्ञान कराना है वरन् बच्चों का स्कूल में प्रवेश से लेकर अध्ययन के लिये मूलभूत वस्तुएं उपलब्ध कराकर बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करना भी है। इन सायकालीन कक्षा से संस्था अब तक 50 से अधिक बच्चों को अक्षरज्ञान करा चुकी है।
इंपेटस एप को विकसित करने का श्रेय एपीटी-सीएस की टीम को जाता है जो कि सिंगापुर में रहने वाले हाई स्कूल के विद्यार्थी अक्षत तलेजरा के अन्तर्गत काम करती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal