लखारा चौक की पहल याचकता निवारण एवं स्वच्छता जागरूकता समारोह आयोजित

लखारा चौक की पहल याचकता निवारण एवं स्वच्छता जागरूकता समारोह आयोजित

श्री लखारा चौक व्यापार संघ ने शहर में पहली बार आज याचकता निवारण एवं स्वच्छ जागरूकता समारोह नाड़ाखाड़ा पार्किंग में आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, विशिष्ठ अतिथि चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी, भाजपा जिला मंत्री जिनेन्द्र शास्त्री, स्थानीय पार्षद सरोज अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, संरक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल थे। समारोह में याचकता छोड़ चुके एवं छोड़ने का संकल्प लेने वाले याचकों का समापन किया गया।

 

लखारा चौक की पहल याचकता निवारण एवं स्वच्छता जागरूकता समारोह आयोजित

श्री लखारा चौक व्यापार संघ ने शहर में पहली बार आज याचकता निवारण एवं स्वच्छ जागरूकता समारोह नाड़ाखाड़ा पार्किंग में आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, विशिष्ठ अतिथि चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी, भाजपा जिला मंत्री जिनेन्द्र शास्त्री, स्थानीय पार्षद सरोज अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, संरक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल थे। समारोह में याचकता छोड़ चुके एवं छोड़ने का संकल्प लेने वाले याचकों का समापन किया गया।

इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि आज लखारा चौक व्यापार संघ ने शहर में याचकता निवारण जो पहल की है वह शहर के अन्य संघो के लिये अनंकरणीय है। शहर में भिक्षावृत्ति बंद होनी चाहिये ताकि शहर में भिक्षावृत्ति बंद होने पर आने वाले विदेशी पर्यटक अपने देश में स्मार्ट सिटी लेकसिटी का नाम रोशन कर सकें। नगर निगम के पास पिछले 25 वर्षो की तुलना में वर्तमान में स्टाफ बहुत कम हो गया है और अब ऐसी स्थिति में जनता को जागरूक हो कर निगम को शिकायत करने पर ही उन शिकायतों का समाधान हो पायेगा।

इस अवसर पर पारस सिंघवी ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारी स्वप्रेरित हो कर अपने क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु आगे आयेंगे तो शहर के अन्य बाजार भी अतिक्रमण मुक्त होंगे और लखारा चौक का यातायात सुगम हो पायेगा और क्षेत्र से दूर हो चुके ग्राहक पुनः लखारा चौक में आ पायेगा। भाजपा जिला मंत्री एवं क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि क्षेत्र में महिला-पुरूष का अलग से शौचालय बना कर क्षेत्र में आने वाली ग्रामीण महिलाओं व्यवस्था की जानी चाहिये। स्वप्रेरित हो कर लखारा चौक व्यापार संघ ने जो स्वप्रेरित हो कर लखारा चौक से अतिक्रमण मुक्त बनाया है वहाँ पर हाईमास्क लाईट लगाये जाने से क्षेत्र और अधिक रोशन हो सकेगा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

क्षेत्रीय पार्षद सरोज अग्रवाल ने लखारा चौक की समस्याओं के समाधान लिये हर कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय व्यापारी बन्धुओं को साधुवाद दिया। चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स के सदस्य आलोक पगारिया ने कहा कि पिछले कई वर्षो से क्षेत्र के व्यापारी बन्धु यातायात की समस्या से जूझ रहे है। वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण हमारें अनेक बन्धु विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हुए है क्योंकि मार्शल चौराहे से लेकर देहलीगेट तक आने जाने वाले वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण क्षेत्र के व्यापारी परेशान है, एवं क्षेत्र में अनेक बार जाम लग जाता है, जिस कारण झगडे़ तक की नौबत आ जाती है।

संघ के संरक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। अध्यक्ष चेतन सोनी ने प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए शहर से भिक्षावृति उन्मूलन करने की दिशा में श्री लखारा चौक व्यापार संघ ने पहल प्रारम्भ की है ताकि शहर भिक्षावृत्ति मुक्त बन सकें। संघ के वरिष्ठ सदस्य सुरेश लढ़ा ने बताया कि यह वर्ग अपनी भिक्षावृत्ति आदत के कारण शहर के विकास की मुख्य धारा से हमेशा दूर रहा है। ऐसे वर्ग को भी समाज में एक अच्छी दृष्टि से देखा जाये,इसके लिये उनसे भिक्षावृत्ति छुड़वाना संघ का प्रथम लक्ष्य रहेगा।

याचकता छोड़ चुके याचकों का हुआ सम्मान – समारोह में आज याचकता छोड़ चुके तथा याचकता छोड़ने का संकल्प लेने वाले याचकों को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, पारस सिंघवी, जिनेन्द्र शास्त्री, पार्षद सरोज अग्रवाल ने उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया। सचिव राजेश खत्री ने बताया कि समारोह में करीब 800 से अधिक याचकों को संघ के सभी सदस्यों ने अपने हाथों से सात्विक भोजन कराया। इस अवसर पर मुकेश वाधवानी, राजेश शर्मा, भूपेन्द्र जैन, कमल मानूजा, श्याम मानूजा, हरीश सोनी, प्रदीप वाधवानी, भरत जैन, मनोज सोनी, मनोहर भोरावत, राकेश जैन सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal