इनरव्हील क्लब उदयपर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित


इनरव्हील क्लब उदयपर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

ये शिक्षक हुए सम्मानित - इस अवसर पर शिक्षिक डॉ.स्नेहलता सहलोत, सत्यप्रिय आर्य, निरुपम शर्मा, रेणुका अग्रवाल, सरोज सिंह, समृद्ध जोशी, दीपिका, उषा अग्रवाल, चंदा माली, वंदना श्रीमाली, शशिकला सोडानी, रंजना श्रीमाली, जगदीश चौबीसा, हिम्मतसिंह चारन, विवेक अग्रवाल, कमलेश हिंगड़, प्रमिला सोनी, चंदा कोठारी, इलाइची देवी, विजय लक्ष्मी परमार को उपरना ओढ़ाकर, श्रीफल प्रदान, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

 

इनरव्हील क्लब उदयपर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

शिक्षक समाज का आधार होता है। राष्ट्र के विकास में वह छात्र को एक आकार देता है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षक व शिष्य के बीच शैक्षिक सामजंस्य बहुत आवश्यक है। उक्त बात इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष आशा कुणावत ने इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि गुरू के आशीर्वाद में छात्र का जीवन महकता है।

ये शिक्षक हुए सम्मानित – इस अवसर पर शिक्षिक डॉ.स्नेहलता सहलोत, सत्यप्रिय आर्य, निरुपम शर्मा, रेणुका अग्रवाल, सरोज सिंह, समृद्ध जोशी, दीपिका, उषा अग्रवाल, चंदा माली, वंदना श्रीमाली, शशिकला सोडानी, रंजना श्रीमाली, जगदीश चौबीसा, हिम्मतसिंह चारन, विवेक अग्रवाल, कमलेश हिंगड़, प्रमिला सोनी, चंदा कोठारी, इलाइची देवी, विजय लक्ष्मी परमार को उपरना ओढ़ाकर, श्रीफल प्रदान, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Click here to Download the UT App

सहायक प्रान्तपाल एवं मुख्य अतिथि श्रद्धा गट्टानी ने कहा कि शिक्षक बिन ज्ञान और ज्ञान बिन शिक्षक नहीं। एक शिक्षक ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की आभा है। जो विश्व को दर्शन कराता है। इस अवसर पर अतिथि के रूप में वीना सिंघवी, सीए गरिमा बाबेल, डाॅ.अमिता सिंघवी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी। संचालन कविता बड़जात्या ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal