इनरव्हील क्लब की दो दिवसीय राष्ट्रीय काॅन्फ्रेन्स 17 से


इनरव्हील क्लब की दो दिवसीय राष्ट्रीय काॅन्फ्रेन्स 17 से

इस काॅन्फ्रेन्स में इनरव्हील क्लब की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फिलिसा चार्टर, भारत की एसोसिएशन ऑफ़ इनरव्हील क्लब्स इन इंडिया की अध्यक्ष ममता गुप्ता सहित देश-विदेश की 800 से अधिक इनरव्हील सदस्यांए भाग लेगी। 
 
इनरव्हील क्लब की दो दिवसीय राष्ट्रीय काॅन्फ्रेन्स 17 से
भारत को अनाथ मुक्त बनाने एवं महिला सशक्तिकरण पर होगा मंथन

उदयपुर। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 305 के निर्देशन में इनरव्हील क्लब उदयपुर की मेजबानी में 17 नवम्बर से अनन्ता रिसोर्ट में दो दिवसीय राष्ट्रीय काॅन्फ्रेन्स ‘मिराशन-द इन्स्पायर्ड मिराकल्स‘ का आयोजन किया जायेगा। 

इस काॅन्फ्रेन्स में इनरव्हील क्लब की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फिलिसा चार्टर, भारत की एसोसिएशन ऑफ़ इनरव्हील क्लब्स इन इंडिया की अध्यक्ष ममता गुप्ता सहित देश-विदेश की 800 से अधिक इनरव्हील सदस्यांए भाग लेगी। 

कोर्डिनेटर शीला तलेसरा व रेखा भाणावत ने बताया कि प्रथम दिन काॅन्फ्रेन्स का उद्घाटन समारोह दोपहर साढ़े तीन बजे होगा। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। समारोह में इनरव्हील अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. वीना व्यास, अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड डायरेक्टर पेट्रिशिया हिल्टन, इनरव्हील डिसिट्रक्ट 305 की चेयरमेन रचना सांघी, नेशनल गवर्निंग बाॅडी के सदस्य, भूतपूर्व नेशनल प्रेसीडेन्ट व भारत में 27 इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन भाग लेगी। 

काॅफ्रेन्स की कन्वीनर डाॅ. सुधा राजीव ने बताया कि काॅन्फ्रेन्स में ईग्लैंड, मलेशिया, श्रीलंका, सिंगापुर सहित अनेक देशों से इनरव्हील सदस्यांए भाग लेगी। उन्होंने बताया कि भारत में इनरव्हील की 65 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस काॅन्फ्रेन्स में भारत को अगले 5 सालों में अनाथ मुक्त बनाने एंव महिला सशक्तिकरण पर गहन मंथन किया जायेगा। 

डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन रचना सांघी ने बताया कि प्रथम दिन काॅन्फ्रेन्स में नेशनल कमीशन ऑन प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड के चेयरमेन प्रिंयक कानूनगो बतौर मुख्य वक्ता भाग लेंगे। रात्रि को इन्टर डिस्ट्रिक्ट ड्रामा कम्पीटीशन एंव लंगाज़ गायकों का राजस्थानी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

क्लब अध्यक्ष रेखा भाणावत ने बताया कि 18 नवम्बर को दूसरे दिन भारत में सर्वप्रथम अहमदबाद में ही 65 वर्ष पूर्व इनरव्हील क्लब की स्थापना होने पर इस क्लब को सम्मानित किया जायेगा। 

मारग्रेट गोल्डिंग अवार्ड से होगी सम्मानित 

समारोह में आभा गुप्ता व नगमा केशवमूर्ति को मारग्रेट गोल्डिंग अवार्ड से तथा शहर की जिला कलेक्टर आनन्दी, तैराक गौरवी सिंघवी,माला सुखवाल,व मिसेज इण्डिया बनी राजसमन्द की कृति सरूपरिया को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

सचिव सुन्दरी छतवानी ने बताया कि समारोह में 17 नवम्बर को महिला सशक्तिकरण पर समूह चर्चा का आयोजन होगा। सभी महिलायें मोठड़ा रंग की साड़ी के ड्रेस कोर्ड में मौजूद रहेगी। समारोह में देश में अनाथ बच्चों पर शीला तलेसरा के निर्देशन में तैयार किये गये एप का ममता गुप्ता एवं अन्य अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया जायेगा।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal