दिल्ली में पिडिता के लिये मासूमों ने लगाई मदद की गुहार


दिल्ली में पिडिता के लिये मासूमों ने लगाई मदद की गुहार

दिल्ली में हुई 5 वर्षीय बच्ची के साथ घटना को लेकर रविवार को मासूमो ने टाउन हाल से एक रैली का अयोजन किया गया। रैली में चलती हुई हर एक मासूम के मूँह से एक ही बात निकल रही थी कि पीडिता को न्याय मिले।

 

दिल्ली में पिडिता के लिये मासूमों ने लगाई मदद की गुहार

दिल्ली में हुई 5 वर्षीय बच्ची के साथ घटना को लेकर रविवार को मासूमो ने टाउन हाल से एक रैली का अयोजन किया गया। रैली में चलती हुई हर एक मासूम के मूँह से एक ही बात निकल रही थी कि पीडिता को न्याय मिले।

रैली में 5 वर्ष तक की स्कूली छात्राओ ने भाग लिया व रैली के रूप में टाउन हॉल से निकलती हूई सूरजपोल बापू बाजार व देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्री पहुँची। कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करने के बाद जब ज्ञापन देने पहुची तो कलेक्टर उस वक़्त नही मिलने के कारण एडीएम सीटी शहर से फोन पर बात करके गिर्वा तहसीलदार भगवान दास को मौके पर बुलाकर ज्ञापन सौंपा।

रैली में भाग लेने वाली सभी बच्चियां गांधी नगर ओड बस्ती की रहने वाली है। सभी का कहना है कि देश में सख्त कानून बने व न्यायपालिका से गुहार की है कि अपराधियों को कडी से कडी सजा दिलावे।

दिल्ली में पिडिता के लिये मासूमों ने लगाई मदद की गुहार

रैली का संयोजन जन दक्षा ट्रस्ट के कार्यकर्ता मनोज यादव , समाज सेवी तुलसी राम ओड , समाजसेवी गोविन्द लाल ओड , राधा ओड , सुगना ओड , अंजली ओड , किरण ओड , खुशबु मेघवाल कई मौजूद रहे।

इसी कडी में शहर के मल्लाहतलाई चौराहे पर भी विकल्प संस्थान व राजस्थान महिला प्रगतिशील फेडरेशन की ओर से भी चौराहे पर मानव श्रृखंला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

रैली का नैतृत्व करते हुए विकल्प संस्थान के सचिव साधना मीणा ने कहा कि बढ रहे दुष्कर्मो पर रोक लगानी चाहिए व पुलिस को इन मामलो में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत कार्यवाही करनी चाहिये।

रैली एकलव्य कॉलोनी , भीलू राणा कॉलोनी होते हुए मल्लाहतलाई चौराहे पर पहुची जहॉ एक नुक्कड नाटक आयेाजित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags