गिट्स में आइसेक कार्यालय का उद्घाटन
गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर में आइसेक (इन्टरनेशनल एसोशियन आॅफ स्टुडेंट्स इन इकोनोमिक एण्ड कमर्शियल र्साइंस) का उद्घाटन वैश्वीकरण ज्ञान साझा के तहत किया गया।इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में गीतांजली ग्रुप के प्रबन्धन मण्डल से मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कनिका अग्रवाल व श्रीमती श्रुति अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही एवं गिट्स की तरफ से डायरेक्टर गिट्स डाॅ. विकास मिश्र, डायरेक्टर एम.बी.ए. डाॅ. पी.के. जैन एवं वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों के दीप प्रज्जवल के साथ हुआ।
गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर में आइसेक (इन्टरनेशनल एसोशियन आॅफ स्टुडेंट्स इन इकोनोमिक एण्ड कमर्शियल र्साइंस) का उद्घाटन वैश्वीकरण ज्ञान साझा के तहत किया गया।इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में गीतांजली ग्रुप के प्रबन्धन मण्डल से मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कनिका अग्रवाल व श्रीमती श्रुति अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही एवं गिट्स की तरफ से डायरेक्टर गिट्स डाॅ. विकास मिश्र, डायरेक्टर एम.बी.ए. डाॅ. पी.के. जैन एवं वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों के दीप प्रज्जवल के साथ हुआ।
कार्यक्रम के शुरूआत में गिट्स आइसेक के संयोजक प्रो. राजीव माथुर ने आईसेक की उपयोगिता को बताते हुये कहा कि यह गिट्स के लिए एक ऐतिहासिक कदम हैं। इस कार्यक्रम के तहत 2400 विश्वविद्यालय के शिक्षाणार्थी अपनी तकनीकी व सांस्कृतिक ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि आइसेक विश्व का प्रख्यात ’’नाॅन प्रोफिट यूथ आॅर्गनाईजेशन’’ है यह ज्ञान साझा करने का एक वैश्विक प्लेटफाॅर्म हैं इसके तहत एक देश के विद्यार्थीदूसरे देश के शिक्षण संस्थान में अपने अपने शोध सम्बन्धी जानकारी का आदान प्रदान कर सकते हैं/ वर्तमान में127 देश के 70000 सदस्य इस कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं इसका उद्देश्य युवाओं के द्वारा तकनीकी तथा सांस्कृतिक ज्ञान साझा करके समाज में एक सही प्रभाव स्थापित करना हैं। साथ ही उन्हें वैश्विक स्तर पर कार्य करने हेतु एक संयुक्त मंच मुहैया कराता हैं।
डायरेक्टर एमबीए डाॅ. पी.के.जैन ने विद्यार्थियों प्रोत्साहित करते हुये कहा कि विद्यार्थी गिट्स आईसेक के प्रोग्राम में बढ चढकर हिस्सा लें जिससे वे किसी दुसरे देश के साथ व्यवहारिक, सामरिक, सांस्कृतिक व तकनीकि ज्ञान आपस में साझा कर सकें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal