माँ अम्बे फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण, कम मात्रा की तेल की आपूर्ति की जा रही थी


माँ अम्बे फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण, कम मात्रा की तेल की आपूर्ति की जा रही थी

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी मनीष भटनागर एवं ऐस्सार ऑयल कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक व विक्रय अधिकारी द्वारा गोगुन्दा सायरा स्थित मैसर्स माँ अम्बे फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। जांच में इस पम्प पर स्थापित चार डिस्पेसिंग यूनिट में से दो डिस्पेसिंग यूनिटों की दो नोजलों से उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम मात्रा की आपूर्ति की जा रही थी। वक्त मौका संशय होने पर अग्रिम जांच व कार्यवाही के लिए कम्पनी के अधिकारियों को सुपर्द किया गया था।

 
माँ अम्बे फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण, कम मात्रा की तेल की आपूर्ति की जा रही थी

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी मनीष भटनागर एवं ऐस्सार ऑयल कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक व विक्रय अधिकारी द्वारा गोगुन्दा सायरा स्थित मैसर्स माँ अम्बे फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। जांच में इस पम्प पर स्थापित चार डिस्पेसिंग यूनिट में से दो डिस्पेसिंग यूनिटों की दो नोजलों से उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम मात्रा की आपूर्ति की जा रही थी। वक्त मौका संशय होने पर अग्रिम जांच व कार्यवाही के लिए कम्पनी के अधिकारियों को सुपर्द किया गया था।

विधिक माप विज्ञान के सहायक नियंत्रक मनीष भटनागर ने बताया कि 22 मई को ऐस्सार कम्पनी द्वारा प्रेषित जॉच रिपोर्ट के आधार पर मिडको कम्पनी की डीजल हेतु डिस्पेंसिंग यूनिट में संस्थापित पल्सर कार्ड कम्पनी के मापदण्डानुसार नहीं होकर पूर्णतया नकली होना पाया गया।

उल्लेखनीय है कि पल्सर कार्ड में छेड़छाड़ करके अथवा नकली पल्सर कार्ड लगाया जाकर विक्रय की जा रही पेट्रोलियम उत्पाद की मात्रा को परिवर्तित किया गया हैं। पम्प का संचालन अनाधिकृत रूप से मुकेश सिंह एवं राजेश सिंह द्वारा किया जा रहा था। यदि आंकड़ों की माने तो इनके द्वारा पूर्व में सिरोही, चित्तौड़गढ़ इत्यादि जिलों में संचालित पम्पों में मशीनों से छेड़-छाड़ के साक्ष्य मिले हैं जिसके चलते पम्पों के अनुज्ञापत्र निरस्त किये गये।

इस संबंध में विधिक मापविज्ञान विभाग, जयपुर द्वारा भी एच.पी.सी.एल. एवं एस्सार ऑयल कम्पनी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई हैं ताकि प्रकरण में गहन जॉच की जाकर प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जा सके

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal