वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चितौडा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह सैनी द्वारा वार्ड 15, 26, 22, 30 आदि वार्ड की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया।
The post
स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चितौडा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह सैनी द्वारा वार्ड 15, 26, 22, 30 आदि वार्ड की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर वार्ड 22 के ठेकेदार की 20 प्रतिशत कटौति एवं भविष्य में सफाई व्यवस्था नहीं सुधारने पर ठेका शर्तो में कार्यवाही करने की हिदायत दी, एवं सेक्टर निरीक्षक श्री मोहम्मद फारूख को नालियों की सफाई एवं नाली किनारे की गाजर घास हटवाने के निर्देश दिए व कार्य में सुधार के निर्देश दिए।
हिरण मगरी से.3 सुखाडिया नगर में बाल किशन पिता मथुरा जी सुअर पालक को एक हफ्ते में उक्त स्थल से सुअर हटाने के निर्देश दिए, अन्यथा विधी सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
ठोस (अपशिष्ठ प्रबन्धन व हथालन) उपविधियां 2015 के अंतर्गत गंदगी फैलाये जाने के विरूद्ध श्री अशोक कुमार से.3 1000 रू जुर्माना व ठेला व्यापारी द्वारा श्री शंकरलाल माली द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर 100/- रूपये व श्री रमेश कुमार जैन द्वारा भवन निर्माण मलबा फैलाये जाने पर 1000/- रूपये एवं सिंघल हॉस्पीटल सेक्टर नं.4 के द्वारा गंदगी करने पर शास्ति 2000/- वसूल की गई, एवं धारा 233 के अंतर्गत पुरूषोतम बजाज से 500/- रूपये व श्रीमती भंवरी देवी सदन से सडक पर गंदगी फैलाने पर 500/- शास्ति वसूल की गई, और 2 चालान आर.एम.ए. एक्ट 2009 की धारा 258 में प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने के बनाए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal