युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखने के लिए टीम इंस्पाइरो ने एक नई पहल की है, जिसके अंतर्गत उन्होंने युवाओं में बढ़ते पॉडकास्ट कल्चर को ध्यान में रखते हुए पॉडकास्ट सीरीज एवं "A day in a life with Celebrity" का नया सेगमेंट चालू किया है।
इस सेगमेंट में उन्होंने आज सबसे पहले डॉ प्रदीप कुमावत के साथ "लीडरशिप लैसंस फ्रॉम महाभारत एंड कृष्णा " and "A Day in the life of Dr Pradeep Kumawat को आज एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए रिलीज कियाI इस पॉडकास्ट को आप उनके यूट्यूब चैनल https://youtube.com/c/Inspiro1 पर देख सकते हैं।
इस पहल के जरिए वो उदयपुर के सभी युवाओं को एक ऐसा अवसर देना चाहते हैं जिससे वह अपने अंदर की रचनात्मकता को बाहर ला सकें, साथ ही उन लोगों के बारे में जान सके जिनको वह सेलिब्रिटी की तरह देखते हैं। उनकी दिनचरिया को देखते हुए अपने जीवन में महत्पूर्ण बदलाव ला सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निश्चय कुमावत ने बताया की टीम इंस्पाइरो की इन कोशिशों से युवा पीढ़ी का बड़ा वर्ग रचनात्मकता के साथ समाज से जुड़ेगाI
टीम इंस्पाइरो एक ऐसा वर्किंग कल्चर उदयपूर में लाना चाहते हैं जिसकी वजह से छोटे शहरों के युवा बड़े शहरों में न जाकर अपनी रचनात्मकता को अपनी सच्चाई में उदयपुर जैसे बढ़ते शहरों में बदल सकेI
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal