यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश


यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश

जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में उदयपुर कलक्ट्री सभागार में हुई।

 

यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश

जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में उदयपुर कलक्ट्री सभागार में हुई।

इसमें यातायात प्रबन्धन एवं सुधार के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी. बुनकर, नगर विकास प्रन्यास के सचिव रामनिवास मेहता, नगर निगम उपायुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत एवं विभागीय अधिकारीगण पीएल बामनिया, ललित चौधरी, राजस्थान रोडवेज के महाप्रबन्धक दीपेश नागर,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, उपअधीक्षक(यातायात) यशपालसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं निजी यात्री वाहन संचालन से संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में उदयपुर शहर सहित जिले की यातायात व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, शहर के पार्किंग स्थलों के विकास, फुटपाथों को पैदल चलने वालों के लिए उपयोगी बनाने, केन्द्रीय बस स्टैण्ड विकास, शहरी यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने, सड़क चौड़ी करने, स्लिप लेन बनाने, अवैध वाहनों का संचाहन रोकने, वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण आदि पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने पर्यटन सीजन में पर्यटकों की भारी भीड़ के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था की दृष्टि से स्कूलों में अवकाश के दौरान पार्किंग व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग, पुलिस, परिवहन, यातायात आदि के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर प्रबन्ध सुनिश्चित करने, दुर्घटनाओं वाले स्थलों को चिह्नित कर दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए समिति गठित कर अध्ययन कराने,  फुटपाथों पर हो रहे अतिक्रमणों को हटवाने,  चांदपोल, गुलाबबाग आदि स्थलों पर पार्किंग सुधार, दुकानों के बाहर कई फीट तक सामान फैलाकर मार्ग संकीर्ण करने की स्थितियों को समाप्त करने के लिए कारगर कार्यवाही करने, रानी रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने, ट्रेक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगाने, एमबी अस्पताल से सड़क पार दुकानों तक आवाजाही के लिए पीपीपी मोड पर ओवरब्रिज बनाने की पहल करने आदि के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने शहर में मैरिज गार्डन से संबंधित यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जनता को यह अवगत कराया जाए कि लाइसेंसशुदा मैरिज गार्डन का ही उपयोग किया जाए। जो मैरिज गार्डन लाइसेंस नहीं रखते हैं उनमें आयोजित होने वाली गतिविधियों को रोका जा सकता है और इससे आयेाजनकर्ताओं को दिक्कतें आ सकती हैं। इस बारे में नगर निगम कार्यालय तथा वैब साईट पर लाइसेंसशुदा मैरिज गार्डनों की सूची लगाए जाने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी दी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत ने पूर्ववर्ती बैठक की कार्यवाही तथा एजेण्डे पर विस्तार से जानकारी दी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags