पर्यावरण संरक्षण के लिए जारी निर्देशों की सख्ती से पालना हो – कलक्टर
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने व पॉलिथिन के प्रभावी रोकथाम एवं अवैध खनन के मामलों में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने व पॉलिथिन के प्रभावी रोकथाम एवं अवैध खनन के मामलों में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।
वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला कलक्टर ने खान विभाग से कहा कि वे बजरी के खनन को रोकने के निर्देश की क$डाई से पालना करें। इस बाबत सहयोग के लिए पुलिस विभाग को भी निर्देशित कर दिया गया है।
खनन अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा सतर्कता दल गठित कर लगातार निगरानी की जा रही है व खनन को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है।
जिला कलक्टर ने वन विभाग को कहा कि वे उदयपुर की पहाड़ियों पर पर्याप्त पौधारोपण करें तथा उनकी सुरक्षा के भी इन्तजाम हो। उप वन संरक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि थूर मगरा सहित तीन पहा$िडयों पर करीब 70 हजार पौधे रोपे गये हैं, इनमें अधिकांश सजावटी किस्म के हैं। कलक्टर ने यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता को पौधारोपण कार्यों का अवलोकन कर पौधरोपण क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यो के लिए प्रस्ताव वन विभाग के साथ तैयार करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने मार्बल स्लरी डिस्पोजल हेतु प्रस्तावित डम्पिंग यार्ड के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश उद्योग महाप्रबंधक विपुल जानी को दिये। बैठक में उपवन संरक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि जिले में गत वर्षाकाल में निर्धारित पौधारोपण का लक्ष्य अर्जित कर लिया गया है। विगत पौधारोपण में विद्यालयी बालक-बालिकाओं को वृहद् स्तर पर जोडा गया, जिसमें सभी विद्यालयों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को भी नियम विरूद्घ संचालित ईकाइयों के विरूद्घ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में नगर विकास प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता, अति.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रागिनी अग्रवाल, उप निदेशक (कृषि) रमेश जारोली सहित अन्य विभागों के सदस्य अधिकारीगण मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal