निर्दिष्ट कार्यों को कुशलता से संपादित करने के दिए निर्देश


निर्दिष्ट कार्यों को कुशलता से संपादित करने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्दिष्ट कार्यों क

 

निर्दिष्ट कार्यों को कुशलता से संपादित करने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्दिष्ट कार्यों को पूर्ण कुशलता से संपादित करने के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।

आज शाम आयोजित हुई इस बैठक के आरंभ में कलक्टर पेडणेकर ने कार्मिक प्रकोष्ठ के प्रभारी से की गई तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पुलिस डिप्लोयमेट प्लान के बारे में पूछा।

उन्होंने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिले में 3500 पुलिसकार्मिकों को नियुक्त किया जाएगा। इसमें प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो-दो जवान, प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 6-6 जवान, जिला रिजर्व के रूप में 250 जवान व मोबाईल दलों में अपेक्षित कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 860 होमगार्ड तथा 65 फोरेस्ट गार्ड्स को भी अधिग्रहित किया जा रहा है।

कलक्टर पेडणेकर ने पंचायत चुनावों के तहत बॉर्डर पर चौकसी और नाकेबंदी की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, शेडोज़ एरिया चिह्नित करने, पॉलिंग स्टेशन लोकेशन पर वायरलेस संपर्क सुनिश्चित करने के साथ निरोधात्मक उपाय करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण उपरांत वाहनों के प्रस्थान के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।

बैठक में मतगणना के लिए कक्षों के चिह्नीकरण, वाहनों के अधिग्रहण की व्यवस्थाएं, आचार संहिता उल्लंघन की मॉनिटरिंग, रूट चार्ट की तैयारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ द्वारा अब तक संपादित गतिविधियों, पुस्तिका प्रकाशन, स्ट्रांगरूम तथा मतगणना कक्षों में वेबकैमेरों को स्थापित करने, मतपत्र प्रकोष्ठ की व्यवस्थाओं, डाक मतपत्र वितरण, चुनाव व्यय लेखा, स्वीप व मीडिया प्रकोष्ठ की गतिविधियों के बारे में संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों से चर्चा की गई तथा महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मनवीरसिंह अत्री ने बैठक एजेण्डा प्रस्तुत करते हुए प्रकोष्ठ प्रभारियों के दायित्वों के बारे में बताया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर छोगाराम देवासी, प्रशिक्षण प्रभारी कीर्ति राठौड़, एसीईओ के.सी.लखारा, सीपीओ सुधीर दवे, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, एनआईसी तकनीकी निदेशक जितेन्द्र वर्मा सहित अन्य प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन प्रकोष्ठ के मोहनलाल स्वर्णकार उपस्थित थे।

एक्टिव रहे नियंत्रण कक्ष:

कलक्टर पेडणेकर ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एक्टिव व समस्त प्रकार की सूचनाओं से युक्त रहे। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में सभी ग्राम पंचायतों के आरओ, प्रत्येक पटवारी, ग्राम सेवक पदेन सचिव, सेक्टर ऑफिसर्स व नियोजित पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नम्बर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना पूर्व में हो तथा इन ब्लॉक स्तरीय नियंत्रण कक्षों पर भी कुशल कार्मिक सूचनाओं के साथ नियुक्त रहें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags