आंधी तूफान की आशंका को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश
उदयपुर जिले में भी प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज के चलते आंधी-तूफान की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को पूर्णतः अलर्ट रहते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए है।
उदयपुर जिले में भी प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज के चलते आंधी-तूफान की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को पूर्णतः अलर्ट रहते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए है।
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.आर.देवासी ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर जिले में डीक्यूआरटी तथा सर्च एवं रेस्क्यू टीमों को संसाधन के साथ तैयार रखने एवं रेस्टोरेशन वर्क की आवश्यकता को देखते हुए विद्युत, पेयजल एवं यातायात से संबंधित कार्मिकों को पूर्ण तैयारियों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित विभागों के जो कार्मिक अवकाश पर है उनके अवकाश निरस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal