राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के कार्यो की समीक्षा एवं पूर्ण करने के निर्देश
राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के कार्यो हेतु गठित सिटी लेवल मोनेटरिंग कमेटी से संबद्घ विभागों की एक अधिकारिक समीक्षा बैठक सोमवार को संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के कार्यो हेतु गठित सिटी लेवल मोनेटरिंग कमेटी से संबद्घ विभागों की एक अधिकारिक समीक्षा बैठक सोमवार को संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में नेहरू पार्क मेें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यो के संबंध में संभागीय आयुक्त ने अभी तक किये गये कार्यो व शेष कार्य जो किये जाने है, के संबंध में नीतिगत निर्णय के अनुरूप अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पिछोला के पेरीफेरी रोड मुख्य सडक से जोडने हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की जाकर नगर विकास प्रन्यास के अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये।
एनएलसीपी परियोजना में पिछोला एवं फतहसागर झीलों के विकास कार्यो के मद की बचत राशि का उपयोग उदयपुर शहर की सीवरेज परियोजना की लागत में स्वीकृत राशि के अतिरिक्त होने वाले व्यय में करने हेतु तदनुसार प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। फतहसागर में फलोटिंग फाउंटेन पुन: चालू करने हेतु नगर विकास प्रन्यास को निर्देशित किया गया। साथ ही पिछोला में अधूरे कार्याे को शीघ्र पूर्ण करने हेतु नगर निगम केा निर्देशित किया।
नगर विकास प्रन्यास एवं नगर निगम द्वारा पिछोला एवं फतहसागर के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्य शीघ्र पूरे किये जाए जिसके लिए दोनों कार्यकारी एजेन्सियों को कठोरता से पाबन्द किया गया। बैठक के दौरान वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा उनके द्वारा अभी तक किये गये कार्यो व अधूरे कार्यो को दिसम्बर माह तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
एलिवेटेड रोड में यूटिलिटी शिफ्टिंग के संबंध में चर्चा कर संबंधित एजेन्सियों को आपस में समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। इस कार्य हेतु नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर व नगर निगम, उदयपुर एवं निहित विभागों के साथ मौका मुआयना कर बैठक आयोजित कर प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में नगर विकास प्रन्यास, नगर निगम एवं अधिशाषी अभियंता न्यास, जल संसाधन विभाग, सावर्जनिक निर्माण विभाग, वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal