अंतर कक्षा क्रिकेट और वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ
विद्याभवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के तत्वाधान में अंतरकक्षा क्रिकेट और वॉलीबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का पॉलीटेक्निक मैदान में आज पहला दिन रहा। टूर्नामेंट के आयोजक शिव प्रकाश कुरमी, ने बताया कि क्रिकेट और वॉलीबाल टूर्नामेंट के पहले दिन दो-दो रोमांचक मुकाबला हुए जिसमें पहले मैच में इलेक्ट्रॉनिक द्वितीय और तृतीय वर्ष और इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य खेला गया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक द्वितीय और तृतीय वर्ष ने 20 ओवर में 170 रन में 3 विकेट से जीत हासिल की।
विद्याभवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के तत्वाधान में अंतरकक्षा क्रिकेट और वॉलीबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का पॉलीटेक्निक मैदान में आज पहला दिन रहा।
टूर्नामेंट के आयोजक शिव प्रकाश कुरमी, ने बताया कि क्रिकेट और वॉलीबाल टूर्नामेंट के पहले दिन दो-दो रोमांचक मुकाबला हुए जिसमें पहले मैच में इलेक्ट्रॉनिक द्वितीय और तृतीय वर्ष और इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य खेला गया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक द्वितीय और तृतीय वर्ष ने 20 ओवर में 170 रन में 3 विकेट से जीत हासिल की।
वही दूसरा मैच सिविल, इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष और इलेक्ट्रिकल द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच हुआ, पहले बलेबाज़ी करते हुए इलेक्ट्रिकल ने सिविल और इलेक्ट्रॉनिक को 5 विकेट में 139 रन की चुनोती दी, लक्ष्य का पीछा करती हुई सिविल और इलेक्ट्रॉनिक टीम को 17 रनों से हार झेलनी पड़ी।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पहला मैच कंप्यूटर साइंस (तृतीय वर्ष) और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सी.एस (प्रथम वर्ष) के मध्य हुआ जिसमें कंप्यूटर साइंस ने 2-0 से जीत हासिल की। वही दूसरा मैच इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (तृतीय वर्ष) और सिविल (तृतीय वर्ष) के छात्रों के बीच हुआ जिसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों ने 2-0 से जीत हासिल की। वही इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष और सी.एस की टीम सेमी-फाइनल में पहुची। वॉलीबॉल का सेमी-फाइनल मैच भी आज ही हुआ जिसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने सी.एस की टीम को 2-0 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली।
टूर्नामेंट का फाइनल 12 जनवरी को खेला जाएगा जबकि 11 जनवरी को बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस की प्रतियोगिता शुरू होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal