geetanjali-udaipurtimes

इंटर कॉलेज ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता: कला एवं बी.एन.गर्ल्स काॅलेज विजेता

कॉमर्स कॉलेज मेजबानी में आयोजित मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 51 अकों के साथ एवं महिला वर्ग में बी. एन. गर्ल्स काॅलेज राजसंमद 47 अकों के साथ विजेता बने।इसके साथ पुरूष वर्ग राजकिय महाविद्यालय सिरोही उपविजेता एवं बी. एन. काॅलेज उदयपुर तीसरे स्थान पर रहे। वही महिला वर्ग में मीरा गर्ल्स काॅलेज उपविजेता एवं राणा प्रताप भीण्डर तीसरे स्थान पर रहे।

 | 
इंटर कॉलेज ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता: कला एवं बी.एन.गर्ल्स काॅलेज विजेता

कॉमर्स कॉलेज मेजबानी में आयोजित मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 51 अकों के साथ एवं महिला वर्ग में बी. एन. गर्ल्स काॅलेज राजसंमद 47 अकों के साथ विजेता बने।

इसके साथ पुरूष वर्ग राजकिय महाविद्यालय सिरोही उपविजेता एवं बी. एन. काॅलेज उदयपुर तीसरे स्थान पर रहे। वही महिला वर्ग में मीरा गर्ल्स काॅलेज उपविजेता एवं राणा प्रताप भीण्डर तीसरे स्थान पर रहे। आयोजन सचिव डाॅ. हेमराज सिंह चैधरी ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. सी. आर. सुथार अध्यक्ष विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. विनोद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल एवं डाॅ. दीपेन्द्र सिंह चैहान विजेता व उपविजेता को पुरस्कार प्रदान किए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. जी. सोरल ने की ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal