अन्तर संभाग स्तरीय राजस्व क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु


अन्तर संभाग स्तरीय राजस्व क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु

आज शुक्रवार को उदयपुर के फील्ड क्लब मैदान पर उदयपुर संभाग एवं राजस्व मंडल अजमेर तथा अजमेर व बीकानेर संभाग के बीच मुकाबले हुए जबकि एम.बी.ग्राउण्ड पर जयपुर-भरतपुर तथा जोधपुर व कोटा संभाग की टीमों के मुकाबले हुए। सेमीफाइनल के मैच शनिवार व फाइनल मैच रविवार को फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित होंगे।

 

अन्तर संभाग स्तरीय राजस्व क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु

संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा ने खेलों को शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस का ठोस आधार बताते हुए कार्मिको से सतत् तौर पर खेलों से जुड़ाव बनाए रखने की सीख दी।

श्री देथा ने शुक्रवार को फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित पंचम अन्तर संभागीय राजस्व क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ये विचार रखे। उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है, मस्तिक सक्रिय बना रहने से शारीरिक स्वास्थ्य को बल मिलता है। भागदौड़ एवं तनाव के दौर में अधिकारी-कर्मचारियों को थोड़ा वक्त खेलों के लिए जरूर निकालना चाहिए। वे सभी संभागों की टीमों से अलग-अलग खिलाड़ी से व्यक्तिगत तौर पर मुखातिब हुए और टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए हौंसला अफजाई की। उन्होंने पिच एवं खिलाडि़यों के आवास, भोजन, चिकित्सा सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं की भी जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी लेते हुए सभी व्यवस्थाओं के सतत् निरीक्षण के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा के हाथों ध्वजारोहण कर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। श्री देथा ने खेल शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। श्री देथा ने बॉल पर शॉट लगाकर त्रिदिवसीय अन्तर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच की शुरुआत की। इसके पश्चात पहला मैच राजस्व मण्डल अजमेर एवं उदयपुर संभाग की टीम के बीच हुआ। जिसमें उदयपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आरंभिक ओवर में नगर निगम आयुक्त सिद्वार्थ सिहाग ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाज को एक भी रन नहीं लेने दिया।

सभी खिलाड़ी यूनिफॉर्म में

क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी संभागों उदयपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित राजस्व मण्ड़ल अजमेर सहित सात टीमों के सभी खिलाड़ी क्रीम कलर के स्पोर्ट्स ड्रेस में थे। जिन्होंने जोश-खरोश के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। टीमों में अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग से जुड़े कार्मिकगण खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं।

शुभारंभ समारोह के मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सी.आर.देवासी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी.बुनकर, उपखण्ड़ अधिकारी कमर चौधरी, जिला खेल अधिकारी लालसिंह झाला सहित अन्य राजस्व अधिकारीगण मौजूद थे।

नॉक आउट मुकाबले

प्रतियोगिता के लिए मैच 20-20 ओवर्स के साथ ही नॉक आउट पद्धति पर हो रहे हं। जिसमें हारने वाली टीमें बाहर होती जाएगी। कुल सात मैच होंगे। फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।

शुक्रवार को यहॉं हुए मुकाबले

आज शुक्रवार को उदयपुर के फील्ड क्लब मैदान पर उदयपुर संभाग एवं राजस्व मंडल अजमेर  तथा अजमेर व बीकानेर संभाग के बीच मुकाबले हुए जबकि एम.बी.ग्राउण्ड पर जयपुर-भरतपुर तथा जोधपुर व कोटा संभाग की टीमों के मुकाबले हुए। सेमीफाइनल के मैच शनिवार व फाइनल मैच रविवार को फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags