इंटर जोन महिला खो खो पंजाब विवि एवं कालीकल विवि के बीच फाईनल मैच


इंटर जोन महिला खो खो पंजाब विवि एवं कालीकल विवि के बीच फाईनल मैच

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 6 मैंच खेले गये।

 

इंटर जोन महिला खो खो पंजाब विवि एवं कालीकल विवि के बीच फाईनल मैच

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 6 मैंच खेले गये।

प्रतियोगिता का शु भारंभ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के चीफ डॉ. हनुमंत सिंह राजपुरोहित, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने खिलाडि़यों का परिचय कर खेल प्रारंभ की घोषण की।

विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सी.पी. अग्रवाल ने बताया कि चार दिवसीय इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता का समापन शनिवार को प्रातः 9.30 बजे प्रतापनगर परिसर में नवनिर्मित मिनि स्टेडियम पर आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा कृषि महाविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगें। समारोह के विशिष्ठ अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ को ऑबजर्वर – डॉ. सी.एस. ग्रेवाल – चण्डीगढ़, सामाजिक कार्यकर्ता आर.के. धाबाई, राष्ट्रीय खो खो संघ के महासचिव सुरेश शर्मा, डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान, होंगे।

इनका होगा सम्मान:-

प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि खेल जगत में अपना योगदान देने वाली माला सुखवाल – पॉवर लिफ्टर एवं चांदनी गौड़ – कुश्ती, राष्ट्रीय बाक्सर विनिशा जोशी का विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह एवं सम्मान देकर सम्मानित किया जायेगा।

इनके बीच हुआ कड़ा मुकाबला:-

विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने आज के चारो ही बहुत रोमांचक एवं कड़े मुकाबाले के हुए। पंजाब विवि पटियाला ने सरदार पटेल विवि विद्यानगर को 6 अंको से, मुम्बई विवि ने शिवाजी विवि कोल्हापुर को 10 अंको से, कालीकट विवि ने विवि पूना को 5 अंको से, मैंग्लोर विवि ने गुरूनानक विवि अमृतसर को 3 अंको, पंजाब विवि पटियाला ने मुम्बई विवि को 3 अंको से व विवि कालीकट ने मैग्लोर विवि को 2 अंको परास्त किया।

इनके बीच होगा फाईनल मुकाबला आज:- पंजाब विवि पटियाला एवं विवि कालीकट के लिए फाईनल मुकाबला होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags