समाज सेवा के लिये इन्टरेक्ट क्लब ने ली शपथ
रोटरी क्लब पन्ना द्वारा सुन्दरवास स्थित हैप्पी होम सी.सै. स्कूल में गठित किये गये इन्टरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आज विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष राकेश सेन ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा विद्यालय स्तरीय बच्चों को समाज सेवा की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से विद्यालयों में इन्टरेक्ट क्लब का गठन किया जाता है।
रोटरी क्लब पन्ना द्वारा सुन्दरवास स्थित हैप्पी होम सी.सै. स्कूल में गठित किये गये इन्टरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आज विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष राकेश सेन ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा विद्यालय स्तरीय बच्चों को समाज सेवा की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से विद्यालयों में इन्टरेक्ट क्लब का गठन किया जाता है।
इसी कड़ी में गत वर्ष इस विद्यालय में गठित किये गये इन्टरेक्ट क्लब का आज दूसरे वर्ष नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सचिव शैलेन्द्र गुर्जर ने बताया कि इस अवसर विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने समूह एवं एकल गीत, ड्राईंग आदि की की प्रतियोगिताओ में भाग लिया।
नवीन कार्यकारिणी को क्लब की इन्टरेक्ट क्लब संयोजक मेघना गौड ने शपथ दिलायी।
समारोह को चार्टर अध्यक्ष भानूप्रतापसिंह धाबाई, जीएसआर मधु सरीन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुषमा अरोड़ा, तारिका, कमल गौड, भावना माहेश्वरी, पूनम मेघवाल, विद्यालय इंचार्ज सुलोचना आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal