हिन्दुस्तान जिंक के शेयरधारकों को 3,051 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश
हिन्दुस्तान ज़िंक के निदेशक मण्डल ने कंपनी के शेयरधारकों को चालू वित्त वर्ष में 300 प्रतिशत द्वितीय अंतरिम लाभांश की घोषणा की है जो 2 रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 6 रुपये है जो कुल 3,051 करोड़ रुपये है। गत मार्च, 2017 में हिन्दुस्तान जिंक ने 13,985 करोड़ रु. के विशेष लाभांश की घोषणा की थी। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अप्रैल 2016 में स्वर्ण जयन्ती लाभांश एवं अक्टूबर 2016 में अंतरिम लाभांश के साथ वर्ष 2016-17 में कुल लाभांश 27,157 करोड़ था जो भारत में किसी भी निजी कंपनी द्वारा किये जाने वाले लाभांश भुगतान में सबसे अधिक है।
हिन्दुस्तान ज़िंक के निदेशक मण्डल ने कंपनी के शेयरधारकों को चालू वित्त वर्ष में 300 प्रतिशत द्वितीय अंतरिम लाभांश की घोषणा की है जो 2 रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 6 रुपये है जो कुल 3,051 करोड़ रुपये है।
गत मार्च, 2017 में हिन्दुस्तान जिंक ने 13,985 करोड़ रु. के विशेष लाभांश की घोषणा की थी। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अप्रैल 2016 में स्वर्ण जयन्ती लाभांश एवं अक्टूबर 2016 में अंतरिम लाभांश के साथ वर्ष 2016-17 में कुल लाभांश 27,157 करोड़ था जो भारत में किसी भी निजी कंपनी द्वारा किये जाने वाले लाभांश भुगतान में सबसे अधिक है।
हिन्दुस्तान ज़िंक भारत की एकमात्र एवं विश्व की एकीकृत जस्ता एवं सीसा उत्पादक तथा अग्रणीय चांदी उत्पादक कंपनी है। 1.0 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ आगामी 5 वर्षों में शीघ्र ही 1.2 मिलियन टन धातु उत्पादन से 1.5 मिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य है।
हिन्दुस्तान जिंक का प्रधान कार्यालय उदयपुर में, राजस्थान में रामपुरा आगुचा, सिन्देसर खुर्द, जावर, राजपुरा दरीबा एवं कायड़ में खदाने स्थित है तथा राजस्थान में ही दरीबा, चन्देरिया एवं देबारी में कंपनी के स्मेल्टर्स स्थित है तथा उतराखण्ड राज्य में भी कंपनी के प्लांट स्थित है।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन श्री पवन कौशिक ने बताया कि कंपनी की सभी विस्तार योजनाएं सुचारू रूप से प्रगति पर हैं तथा कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में तत्पर हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal