अर्न्तराष्ट्रिय ब्यूटीशियन डे मनाया
लेकसिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर के तत्वाधान मे अर्न्तराष्ट्रिय ब्यूटीशियन डे के अवसर पर सेल्फ आई मेकअप, प्रतियोगीता का आयोजन पचंवटी स्थित प्रभात हेयर एण्ड ब्यूटी एकेडमी मे किया गया।
लेकसिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर के तत्वाधान मे अर्न्तराष्ट्रिय ब्यूटीशियन डे के अवसर पर सेल्फ आई मेकअप, प्रतियोगीता का आयोजन पचंवटी स्थित प्रभात हेयर एण्ड ब्यूटी एकेडमी मे किया गया।
संगठन की अध्यक्ष मन्जु शर्मा व संचिव आशा कालरा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगीता मे बेहतर मेकअप करने पर प्रिया तलरेजा, मिनाक्षी ,रेखा जैन और प्रेमलता माली को सम्मानित किया गया।
संगठन के सदस्यो ने निर्णय किया कि लेकसिटी ब्यूटी क्लब की और से अगस्त माह मे फेन्टेसी मेकअप, हेयर स्टाईल व नेल आर्ट के लिए सैमिनार किया जाएगा व संगठन का सम्मेलन करके कार्यकारीणी का पुनः गठन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम मे एचबीओ के राज्य अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने ब्यूटीशियन डे का महत्व समझाते हुए एकता व प्रशिक्षण की और सभी का ध्यान केन्द्रित किया।
कार्यक्रम का सयोजन मन्जु शर्मा व अनीता गेहलोत ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal