अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटिंग प्रतियोगिता का धमाकेदार शुरूआत
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट 2017 (बिलो 1600 रेटिंग)13 जुन आज मंगलवार को भण्डारी दर्शक मण्डप गॉंधी ग्राउंड मे शुरू हुई। चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहु ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी गजेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष भाजयुमो, गजपाल सिंह
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट 2017 (बिलो 1600 रेटिंग)13 जुन आज मंगलवार को भण्डारी दर्शक मण्डप गॉंधी ग्राउंड मे शुरू हुई। चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहु ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी गजेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष भाजयुमो, गजपाल सिंह राठोड़ थे। अध्यक्षता बुद्विबल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शत्रुध्न बन्दवाल द्वारा की गई। संचालन डॉं. ओम साहु द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक आई.ए. आर अनन्तराम के अनुसार 2 चक्रों के पश्चात् उदित गुप्ता, अरूण कुमार, श्रीवास्तव रितिक, अशोक कुमार शुक्ला, चिमनलाल एस., दिव्यांशु बाबेल, भावेश पण्डियार, शशिराज सक्सेना, अंकित, राघवेंद्र कुमार, रावल मयुर, गौतम कटारिया मुरारी लाल कोरी, वत्सल दवे, अरूण कटारिया, राज प्रखर, विशाल वाला, साकेत कुमार, हर्ष सिंह, माहेश्वरी प्रभव, पेट्रिक डिसुजा, हेमेन्द्र सिंह मकवाना, वीरेश टी., उत्कर्ष अग्रवाल, विजय जवाहर, ध्रुव, दिनेश कुमार, सुहेब अहमद, अभिषेक कुमार मिश्रा, दिनेश पाठक, कपिल शर्मा, मानस जाती, मयंक वत्स, र्धमवीर सिंह, ईमरान हुसैन, गुरनीत सिंह, गोतम गोण्डालिया इसी प्रकार राजस्थान मे – गोरव जैन, कार्तिक सोरिख, नमन पोरवाल, दक्ष दक, आयुष लोढ़ा व उदयुपर मे – पल्लव चौधरी, चिन्मय दनावत आदि क्रमश: 2 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 3,00,000/- रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 30,000 रू., 20,000 रू., 15,000 रू. सहित प्रथम बीस स्थानो के साथ-साथ विभिन्न आयु वर्गो व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर इन पुरस्कारों को विभिन्न खिलाड़ी हासिल करेंगे साथ ही फीडे रेटिंग 1400 से कम विजेता को 20,000/- रूपये व फीडे रेटिंग 1200 से कम विजेता को 15,000/- रूपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
अभी तक उक्त प्रतियोगिता में 375 खिलाड़ीयों का पंजीयन हो चुका है जिसमें से 210 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी है। प्रतियोगिता में सिंगापुर, व भारत के विभिन्न करीब 25 राज्यों, प्रशासनिक सेवाओ से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इस प्रतियोगिता मे प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal