इंटरनिटी ऍफ़ सी ने होटल ब्रॉड वे कों 1 – 0 से हराया
शहर के शिकारबाड़ी ग्राउंड में आयोजित हो रहे नेशनल फूटबाल टूर्नामेंट फुट्टा सीजन 3 के दूसरे दिन मैदान में बड़े रोचक मुकाबले हुए। शनिवार को पहला मैच हैट्रिक हीरोज और आर ऍफ़ सी स्टार्ज़ के बीच हुआ जो ड्रा रहा। दूसरा मैच इटर्निटी ऍफ़ सी और होटल ब्रोड वे के बीच हुआ जिसमें इटर्निटी ऍफ़ सी ने होटल ब्रोड वे को एक शून्य से शिकस्त दी।
The post
शहर के शिकारबाड़ी ग्राउंड में आयोजित हो रहे नेशनल फूटबाल टूर्नामेंट फुट्टा सीजन 3 के दूसरे दिन मैदान में बड़े रोचक मुकाबले हुए। शनिवार को पहला मैच हैट्रिक हीरोज और आर ऍफ़ सी स्टार्ज़ के बीच हुआ जो ड्रा रहा। दूसरा मैच इटर्निटी ऍफ़ सी और होटल ब्रोड वे के बीच हुआ जिसमें इटर्निटी ऍफ़ सी ने होटल ब्रोड वे को एक शून्य से शिकस्त दी।
तीसरा मुकाबला एम एम पी एस और एम सी जी चैन्नई के बीच भी ड्रा रहा। चौथा मुकाबला मॉडर्न स्कूल डूंगरपुर और पी बी एफ सी ओड़िसा के बीच हुआ जिसमें पी बी एफ सी ओड़िसा ने एक शून्य से जीत दर्ज की। ओड़िसा के खिलाड़ी ज्योतिसिंह ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही स्किल बॉल्स और ग्रीन मार्बल , पेसिफिक एफ सी और बुलेट एफ सी , एन वाय ऍफ़ सी और एम एम पी एस, रॉकवुड स्कूल और पी बी एफ सी ,हैट्रिक हीरोज और ग्रीन मार्बल, इटर्निटी ऍफ़ सी और बुलेट एफ सी के बीच देर रात तक रोचक मुकाबले हुए। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैदान में दर्शकों की खासी भीड़ उमड़ी। डे नाईट मैच का दर्शकों ने जम कर लुफ्त उठाया।
आयोजक जिनु के सैम्यूल ने बताया की रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा सेमीफइनल की विजेता टीमें फाइनल के लिए लड़ेगी। इस टूर्नामेंट में में कुल 16 टीमें भाग ले रही है टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य यह है की गरीब और असहाय बच्चे, जिन्हें दिन में एक समय का भी भोजन नसीब नहीं होता, उनको सहायता प्रदान करना है ।
फाइनल मुकाबला बनेगा आकर्षण
नेशनल फूटबाल टूर्नामेंट फुट्टा सीजन 3 के अंतिम दिन रविवार को आयोजित फाइनल मुकाबले को आकर्षित बनाने के लिए मैदान को रोशनी से पूरा चमकाया जायेगा। मैच के दौरान हर गोल के बाद कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ होगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगी।
जीत के बाद विजेता टीम के खिलाडियों सहित सभी 16 टीमों के खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा। विजेता टीम को मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal