मेवाड़ की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री श्री जयन्त सिन्हा ने अक्टूबर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उदयपुर से दुबई की फ्लाइट वाया जयपुर प्रारंभ की जाएगी। यात्री भार बढ़ने पर सीधे ही यहां से दुबई की सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी। इससे क्षेत्र के उन लोगों को काफी सुविधा मिलेगी जो खाडी देशों में रोजगार के लिए जाते है।
दोगुनी होनी फ्लाइट्स की संख्या, तीन नये शहरों से होगा सीधा जुड़ाव
श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में उदयपुर से प्रतिदिन 12 उड़ाने संचालित होती है। यात्री भार को देखते हुए अक्टूबर से उड़ानों की संख्या 23 की जाएगी। जिससे दक्षिण भारत से सीधा सम्पर्क स्थापित करते हुए हैदराबाद, बैंगलोर एवं चैन्नई के लिए सीधी हवाई सेवा प्रारंभ हो जाएगी।
देश के सबसे सफल हवाई अड्डों में शाामिल है उदयपुर
पिछले तीन वर्षों के यात्री भार में लगातार वृद्धि पर खुशी जाहिर करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि उदयपुर हवाई अड्डा देश के सफलतम हवाई अड्डों में से एक है। यहां यात्री भार में प्रतिवर्ष 30 से 40 प्रतिशत तक अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। वर्ष 2014-15 में 4 लाख 60 हजार यात्रियों का आवागमन इस हवाई अड्डे पर रहा जो 2015-16 में बढ़कर 7 लाख हो गया। पर्यटन एवं औद्योगिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले उदयपुर में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 2016-17 में 11 लाख तक पहुंच गई है।