हेयर कट एण्ड स्टाईल का इन्टरनेशनल सेमिनार आयोजित
हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन एच.बी.ओ (राजस्थान) और आल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन आईबा द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ईमा इक्मन द्वारा लेटेस्ट तरीके से ब्राईडल हेयर स्टाईलिंग, हेयर बाईनाईट, क्रिएटीव कट,कलर, व स्ट
हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन एच.बी.ओ (राजस्थान) और आल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन आईबा द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ईमा इक्मन द्वारा लेटेस्ट तरीके से ब्राईडल हेयर स्टाईलिंग, हेयर बाईनाईट, क्रिएटीव कट,कलर, व स्टाईल का डेमो दिया। साथ आईबा की अध्यक्ष संगीता चौहान ने ब्राईडल मेकअप का डेमो दिया तथा कलर एसेन्स एच.डी मेकअप की जानकारी दी।
इसके साथ ओजोन कम्पनी के हेयर हेड टेक्निशन सपना मागो व राजस्थान की टेक्निशन पुनिता शर्मा एलगे फेश मास्क का डेमो दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईबा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगीता चौहान, एच.बी.ओ के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, लेकसिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर की अध्यक्ष मंजु शर्मा उपस्थित थे।
अशोक पालीवाल ने बताया की, कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण स्वीडन से आई ओ.एम.सी ग्रुप की इन्टरनेशनल ट्रेनर ईमा एक्मन थीं, जिन्होने देश-विदेश से कई गोल्डन सिलवर मेडल जीत रखे हैं और वे वर्ष 2011-2012 की वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं।
कार्यक्रम मे श्रीलंका मे आयोजित ब्रांच सर्टिफिकिट ट्रेनिंग के सदस्य अशोक पालीवाल, श्वेता पालीवाल, पुष्कर सेन, कमलेश सेन व अनिल सेन को ईमा द्वारा इन्टरनेशनल ब्रांच सर्टिफिकिट दिये गये।
पालीवाल ने बताया कि, आज के सेमिनार के ही कल से 8 सितम्बर तक हेयरकट व हेयर स्टाईलिंग पर होटल नारायणी, उदियापोल में इन्टरनेशनल वर्कशॉप रखी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal