गिट्स में ओपर्चुनिटीज़ इन सेल्सफ़ोर्स पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन


गिट्स में ओपर्चुनिटीज़ इन सेल्सफ़ोर्स पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
 

इस अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता मिस एश्ले ज़ुलके ( कंसल्टेंट सलेसफोर्स  ह्यूस्टन यु एस ए) थीं। बतौर मुख्य अतिथि मिस एश्ले ने सेल्सफ़ोर्स उसके एप्लीकेशन से विद्यार्थियों को अवगत कराया। 
 
गिट्स में ओपर्चुनिटीज़ इन सेल्सफ़ोर्स पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में कंप्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रांचए एम् सी ए एवं एम एन सी कंपनी वी टू सोलूशन्स के संयुक्त तत्वाधान में ओपर्चुनिटीज़ इन सेल्सफ़ोर्स पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में कंप्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रांचए एम् सी ए एवं एम एन सी कंपनी वी टू सोलूशन्स के संयुक्त तत्वाधान में ओपर्चुनिटीज़ इन सेल्सफ़ोर्स पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुई।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य उद्देश्य आने वाली कंप्यूटर लैंग्वेज आधारित तकनीकी से विद्यार्थियों व फेकल्टी मेम्बर्स को रूबरू कराना था। जिससे कि बदलती हुई तकनीकी के साथ कदम से कदम मिलाकर चला जा सके। 

इस अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता मिस एश्ले ज़ुलके ( कंसल्टेंट सलेसफोर्स  ह्यूस्टन यु एस ए) थीं। बतौर मुख्य अतिथि मिस एश्ले ने सेल्सफ़ोर्स उसके एप्लीकेशन से विद्यार्थियों को अवगत कराया। 

निशांत राज शर्मा (ऑपरेशन हेड वी टू सोल्युशन उदयपुर)  ने कहा कि भविष्य में सेल्सफ़ोर्स पर रिसर्च की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थी सेल्सफ़ोर्स में अपना भविष्य बना सकते हैं।

कार्यक्रम के सयोजक अरविन्द सिंह पेमावत ने कहा कि एम एन सी कंपनी वी टू सोलूशन्स एव गिट्स के बीच विद्यार्थियों के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेतु करार हुआ है। इसी करार के तहत इस सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके तहत विद्यार्थियों को इंडस्ट्री आधारित नई नई टेक्नोलोजी पर ट्रेनिंग प्रदान की जाती है

इस अवसर पर संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं पूरा गीतांजली परिवार उपस्थित था।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal