‘शहरी सफाईकर्मियों की चुनौतियां’ विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में ‘शहरी सफाईकर्मियों की चुनौतियां’ विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कल साढे दस बजे सामाजिक विज्ञान एंव मानविकी महाविद्यालय के सेमिनार हाल में शुरु होगी।
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में ‘शहरी सफाईकर्मियों की चुनौतियां’ विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कल साढे दस बजे सामाजिक विज्ञान एंव मानविकी महाविद्यालय के सेमिनार हाल में शुरु होगी।
समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो मोनिका नागौरी एवं संगोष्ठी के आयोजन सचिव प्रो पूरनमल यादव ने बताया कि मौजूदा दौर में शहरी समाज में सफाई सबसे बडा मुद्दा है, साथ ही सफाईकर्मियों की अपनी कई समस्याएं एवं चुनौतियां है जिनका उन्हें हर रोज सामना करना पडता है। इसी विषय पर विचार मन्थन करने के लिए इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रो नागौरी एवं प्रो यादव ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अम्बेडकर विकास समिति के महासचिव गोपाल कोटिया होंगे, निर्मल भारत अभियान के डा अरुण चौहान विशिष्ट अतिथि होगे जबकि अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान एंव मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो शदर श्रीवास्तव करेंगे। मुख्य वक्ता प्रो सीएल शर्मा होंगे।
संगोष्ठी का समापन शुक्रवार को होगा जिसमें मुख्य वक्ता चंडीगढ विश्वविद्यालय के प्रो अशोक ठाकुर तथा राजस्थान समाजशास्त्र संघ के अध्यक्ष प्रो माहन आडवाणी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेकल्टी चेयरमेन प्रो फरीदा शाह करेंगी जबकि मुख्य अतिथि कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी होंगे।
प्रो नागौरी एवं प्रो यादव ने बताया कि इस दो विसीय संगोष्ठी में विभिन्न तकनीकी सत्रों में शोधार्थी तथा विषय विशेषज्ञ सफाई कर्मियों की समस्याओं पर आधारित विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे जिस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस संगोष्ठी के निष्कर्षों और शोध आलेखों को पुस्तकाकार में प्रकाशित भी किया जाएगा तथा इसकी सिफारिशों को सरकार को भेजा जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal