डीपीएस में राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन करेंगी अन्तर्राष्ट्रीय शूटर अपूर्वी चंदेला

डीपीएस में राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन करेंगी अन्तर्राष्ट्रीय शूटर अपूर्वी चंदेला

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दिनांक 9 जुलाई 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय शूटर अपूर्वी चंदेला के कर कमलों द्वारा राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया जाएगा। यह अत्यंत गर्व की बात है कि डीपीएस उदयपुर, राजस्थान राज्य की पहली शिक्षण संस्था है जो विद्यालय स्तर पर यह सुविधा प्रदान कर रही है। विद्यालय परिसर में स्थापित यह […]

 

डीपीएस में राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन करेंगी अन्तर्राष्ट्रीय शूटर अपूर्वी चंदेला

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दिनांक 9 जुलाई 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय शूटर अपूर्वी चंदेला के कर कमलों द्वारा राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया जाएगा।

यह अत्यंत गर्व की बात है कि डीपीएस उदयपुर, राजस्थान राज्य की पहली शिक्षण संस्था है जो विद्यालय स्तर पर यह सुविधा प्रदान कर रही है।

विद्यालय परिसर में स्थापित यह शूटिंग रेंज 10 मीटर लम्बी है, जिसमें पाँच मेन्यूअल राइफल्स तथा आठ इलेक्ट्रॉनिक है। इनमें चार पिस्टल और चार राइफल है। छात्रों को सर्वोत्तम सुविधा देने के उद्देश्य से ये राइफल जर्मनी से मंगवाए गए हैं, जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रियो ओलम्पिक में प्रयोग में ली जाने वाली राइफल के समान ही है।

इसी के साथ विद्यालय में रोबोटिक्स लैबलैंग्वेज लैब का भी उद्घाटन किया जाएगा। रोबोट के माध्यम से छात्र मानव यंत्र का निर्माण कर उपलब्ध किट और उपकरण की सहायता से नये नये प्रोजेक्ट बना पाएंगे।

डीपीएस में राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन करेंगी अन्तर्राष्ट्रीय शूटर अपूर्वी चंदेला

अंग्रेजी भाषा की स्पष्टता और सटीकता के साथ अंग्रेजी भाषा की बारीकीयों को समझकर इस वैश्विक भाषा का कौशल बढ़ाने का प्रयास इस प्रयोगशाला में किया जाएगा। ये सुविधाएँ छात्रों के चहुँमुखी विकास व भविष्य निर्माण के नये आयाम खोलेगी, जहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर वैश्विक नागरिक बन पाएगा।

विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल व प्रभारी प्राचार्य संजय नरवरिया का विश्वास है कि विद्यार्थियों को अत्याधुनिक समुचित सुविधाएँ तथा कुशल प्रशिक्षण देकर ही आज के शिक्षार्थियों को भावी चैंपियन बनाना संभव हो पाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal