कॉंकलियर इम्प्लांट पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप 8 से
भीलो का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में 8 एवं 9 नबम्वर को दो दिवसीय कॉंकलियर इम्प्लांट पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा हैं।
भीलो का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में 8 एवं 9 नबम्वर को दो दिवसीय कॉंकलियर इम्प्लांट पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस कॉन्फ्रेन्स का उदघाटन पीएमसीएच के संस्थापक बी.आर अग्रवाल, चैयरमैन राहुल अग्रवाल एवं अध्यक्षता वाइस चैयरमैन आशीष अग्रवाल करेंगें। संस्थान के प्रिसिडेन्ट डॉं डी.पी.अग्रवाल ने बताया कि पीएमसीएच, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के बाद राजस्थान का दूसरा ऐसा हॉस्पीटल होगा जिसमें कॉकलियर इम्प्लांट की सुविधा नियमित उपलब्ध होगी।
पीएमसीएच के प्रिसिपल एवं नियत्रंक डॉं.एस.एस.सुराणा ने बताया कि इस सेमिनार का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह होगा कि कॉन्फ्रेन्स के दौरान 9 नबम्वर को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सात बच्चों की कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी की जाएगी। यह भी उल्लेखनीय है कि यह बच्चे जन्मजात सुनने और बोलने में जन्म से अक्षम है इन सात बच्चों में से तीन बच्चें महेशाआश्रम संस्थान के है।
पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के हैड डॉं पी.सी.अजमेरा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सेेमिनार में देश दुनिया से लगभग 60 से ज्यादा ईएनटी सर्जन भाग लेंगे जिनमें फ्रांस से डॉ.रेनाड मिलर, अहमदाबाद से डॉ. राजेश विश्वकर्मा के साथ दिल्ली के डॉ.पद्मश्री जे.एम. हंस भी शामिल होंगे।
इस सेमिनार के दौरान 15 से ज्यादा ईएनटी सर्जनों को कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal