अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:जिला स्तरीय समारोह बुधवार को


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:जिला स्तरीय समारोह बुधवार को

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मिनट टू मिनट योगाभ्यास का अंतिम पूर्वाभ्यास मंगलवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) पर आमजन की भागीदारी में सम्पन्न हुआ। पूर्वाभ्यास में करीब 500 लोगों ने उत्साहजनक भागीदारी निभाई जिसमें सर्वाधिक तादाद महिला वर्ग की रही।

 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:जिला स्तरीय समारोह बुधवार को

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मिनट टू मिनट योगाभ्यास का अंतिम पूर्वाभ्यास मंगलवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) पर आमजन की भागीदारी में सम्पन्न हुआ। पूर्वाभ्यास में करीब 500 लोगों ने उत्साहजनक भागीदारी निभाई जिसमें सर्वाधिक तादाद महिला वर्ग की रही।

जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम पर बुधवार 21 जून को सुबह 6.30 बजे से आरंभ होगा, समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया होंगे। इस अवसर पर सांसद अर्जुनलाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, समाजसेवी दिनेश भट्ट, प्रमोद सामर सहित पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन योगाभ्यास करेंगे। साथ ही जिले के समस्त 17 ब्लॉक एवं 544 ग्राम पंचायतों में आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

शिविर संयोजक डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इस महायोग शिविर में 10 हजार व्यक्तियों को योग करने की व्यवस्था की गई है।

मंगलवार को आयोजित पूर्वाभ्यास में आयुर्वेद उपनिदेशक अशोक बाबू शर्मा एवं जिला नोडल अधिकारी (आयुर्वेद अधिकारी) बाबूलाल जैन के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी मधुसूदन व्यास, समाजसेवी प्रेमशंकर श्रीमाली, विविध विभागों के प्राचार्य, शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, खेल, आर्ट ऑफ लिविंग, एनसीसी, पतंजलि योग समिति, आयुर्वेद सहित विभिन्न क्षेत्र के जनसमुदाय ने भागीदारी निभाई।

प्रशासनिक स्तर पर समीक्षा

जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.आर.देवासी व ओ.पी.बुनकर ने भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों यथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम, पुलिस, आयुर्वेद, शिक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों को अपने दायित्वों को भलीभांति निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आमजन से अधिकाधिक तादाद में भागीदारी निभाकर योग दिवस समारोह को सफल बनाने की अपील जिला कलक्टर ने की।

निबंध प्रतियोगिता

इस अवसर पर मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय में बुधवार पूर्वाह्न 10.30 बजे से योग विषयक निबंध प्रतियोगिता होगी जिसमें विभिन्न विद्यालय-महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

वैज्ञानिक संगोष्ठी 11 बजे से

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विषयक वैज्ञानिक संगोष्ठी बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय सभागार में आयोजित होगी। संगोष्ठी में विविध व्याधियों से बचाव हेतु उपयोगी योग मुद्राओं, स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता पर श्रीवर्द्धन, डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान, विविध आसन व प्राणायाम के वैज्ञानिक प्रभाव पर डॉ. हनुवंत सिंह, आयुर्वेद एवं योग पर डॉ.आर.पी.शर्मा उद्बोधन देंगे।

 भव्य सांस्कृतिक संध्या बुधवार को

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय (राड़ाजी चौराहा) के सभागार में रखा गया है। लगभग दो घंटे की अवधि के इस कार्यक्रम में उदयपुर के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags